ETV Bharat / state

मुठभेड़ के बाद पकड़े गए नीरज बवाना के तीन शूटर, दो को लगी गोली - नीरज बवाना के तीन शूटर

दिल्ली के कराला गांव में नीरज बवाना गैंग के बदमाशों और स्पेशल सेल की टीम की मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं तीसरे आरोपी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया.

three shooter of neeraj bawana gang caught after encounter in karala village delhi
मुठभेड़ के बाद पकड़े गए नीरज बवाना के तीन शूटर
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 12:59 PM IST

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के कराला गांव में मंगलवार तड़के नीरज बवाना गैंग के बदमाशों के साथ स्पेशल सेल की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं तीसरे आरोपी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपी नीरज बवाना गैंग के लिए जबरन उगाही का काम कर रहा था और रुपये नहीं मिलने पर गोली चलाने से नहीं हिचकते थे.

मुठभेड़ के बाद पकड़े गए नीरज बवाना के तीन शूटर

पुलिस पर हुई फायरिंग

डीसीपी संजीव यादव के अनुसार फरार चल रहे बदमाशों को लेकर स्पेशल सेल की टीम काम कर रही थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि नीरज बवाना गैंग के कुछ बदमाश कराला इलाके में आएंगे. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम कराला गांव पहुंची. तड़के पुलिस टीम ने एक कार को आते हुए देखा तो उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई. इस दौरान पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं तीसरे बदमाश प्रिंस को भी मौके से पकड़ लिया गया.

गैंग के लिए करते थे जबरन उगाही
पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश नीरज बवाना गैंग के सदस्य हैं. इनकी पहचान मनीष डबास, दीपक उर्फ कटिया और प्रिंस के रूप में की गई है. इनमें से मनीष और दीपक को गोली लगी है. पुलिस के अनुसार आरोपी बदमाश नीरज बवाना के लिए जबरन उगाही करते हैं. हाल ही में उन्होंने जबरन उगाही नहीं मिलने पर मॉडल टाउन के एक कारोबारी के घर पर गोली चलाई थी. इनके द्वारा की गई वारदातों को लेकर स्पेशल सेल की टीम पूछताछ कर रही है.

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के कराला गांव में मंगलवार तड़के नीरज बवाना गैंग के बदमाशों के साथ स्पेशल सेल की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं तीसरे आरोपी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपी नीरज बवाना गैंग के लिए जबरन उगाही का काम कर रहा था और रुपये नहीं मिलने पर गोली चलाने से नहीं हिचकते थे.

मुठभेड़ के बाद पकड़े गए नीरज बवाना के तीन शूटर

पुलिस पर हुई फायरिंग

डीसीपी संजीव यादव के अनुसार फरार चल रहे बदमाशों को लेकर स्पेशल सेल की टीम काम कर रही थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि नीरज बवाना गैंग के कुछ बदमाश कराला इलाके में आएंगे. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम कराला गांव पहुंची. तड़के पुलिस टीम ने एक कार को आते हुए देखा तो उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई. इस दौरान पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं तीसरे बदमाश प्रिंस को भी मौके से पकड़ लिया गया.

गैंग के लिए करते थे जबरन उगाही
पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश नीरज बवाना गैंग के सदस्य हैं. इनकी पहचान मनीष डबास, दीपक उर्फ कटिया और प्रिंस के रूप में की गई है. इनमें से मनीष और दीपक को गोली लगी है. पुलिस के अनुसार आरोपी बदमाश नीरज बवाना के लिए जबरन उगाही करते हैं. हाल ही में उन्होंने जबरन उगाही नहीं मिलने पर मॉडल टाउन के एक कारोबारी के घर पर गोली चलाई थी. इनके द्वारा की गई वारदातों को लेकर स्पेशल सेल की टीम पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.