नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के तीनो भाग साउथ,नॉर्थ ओर ईस्ट एमसीडी इन दिनों खराब वित्तीय हालात से गुजर रहे हैं. लगातार फंड को लेकर दिल्ली सरकार और नगर निगम के बीच में खींचतान देखने को मिल रही हैं, जो सड़क पर भी आ चुकी है. इसी बीच दिल्ली के तीनों मेयर 13000 करोड़ रुपये का फंड जारी करने की मांग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अधिकारी आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.
तीनों मेयरों को मिला समर्थन
दिल्ली नगर निगम में कर्मचारियों की सबसे बड़ी यूनियन कनफेडरेशन ऑफ ऑल एमसीडी एम्प्लॉय ने भी अपनी तरफ से अब दिल्ली के तीनों मेयरों को समर्थन दे दिया है. यूनियन के कन्वीनर एपी खान ने बातचीत के दौरान बताया कि निगम के डेढ़ लाख वर्तमान में कार्यरत कर्मचारी और 50,000 रिटायर कर्मचारी दिल्ली के तीनों मेयर के साथ इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.
यह भी पढ़े- धरने पर बैठे मेयर के समर्थन में आए दिल्ली भाजपा के विधायक और नेता
कुल मिलाकर देखा जाए तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास के बाहर लगातार चार दिन से दिल्ली के तीनों मेयर धरने पर बैठे हैं. इस बीच अब दिल्ली नगर निगम में निगम कर्मचारियों की सबसे बड़ी यूनियन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल एमसीडी एंप्लॉय ने भी दिल्ली के तीनों मेयर को अपना समर्थन दे दिया है.
कर्मचारियों की तरफ से एपी खान ने बातचीत के दौरान बताया कि तीनों मेयर के द्वारा निगम कर्मचारियों के हक के लिए जो लड़ाई लड़ी जा रही है.उसमें निगम का हर एक कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ा है.