नई दिल्ली: दिल्ली के रामलीला मैदान में चल रही रामलीला के तीसरे दिन मंगलवार को पुष्पवाटिका में राम-सीता मिलन, सीता स्वयंवर का मंचन किया गया. लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित इस लीला में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे विश्वामित्र के किरदार में नजर आए. वहीं राजा जनक की भूमिका में विधायक विजेंद्र गुप्ता दिखे. इसके अलावा मंच पर फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति के दिग्गज नेताओं को अभिनय करते देख हजारों रामभक्त खुशी से झूम उठे.
पुष्पवाटिका में राम-सीता मिलन
तीसरे दिन मंचन की शुरुआत गणपति महाराज की आरती के साथ हुआ. इसके बाद दोनों राजकुमारों संग ऋषि विश्वामित्र के जनकपुर पहुंचने से होती है. राजा जनक उनका स्वागत करते है. भगवान श्री राम-लक्ष्मण गुरू की आज्ञा पाकर जनकपुर घूमने निकलते हैं. पुष्पवाटिका में उनकी मुलाकात माता सीता से होती है. अगले दृश्य में सीता स्वयंवर के दौरान राज दरबार में देश-विदेश के राजा मौजूद हैं, लेकिन कोई भी शिव धनुष को हिला तक नहीं पाता ये दृष्य दर्शकों को खूब भाया.
लीला के उपरान्त अर्जुन कुमार और महासचिव सुभाष गोयल ने मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और विजेंद्र गुप्ता के साथ साथ फिल्म स्टार्स का सम्मान किया और कमेटी के पदाधिकारियो पवन गुप्ता, सत्यभूषण जैन , राजन चोपड़ा, सौरव गुप्ता ,अंकुर गोयल ने सभी अतिथियों को लीला का प्रतीक चिन्ह और रामजी का पटका, भेंट किया.
वहीं, मशहूर फिल्म एक्ट्रेस भाग्यश्री, निमरत कौर , राधिका मदान अपनी नई फिल्म सजनी शिंदे की सफलता के लिए श्रीराम से प्रार्थना करने पहुंची. सलमान खान के साथ सुपर हिट फिल्म मैने प्यार किया में नजर आई भाग्यश्री को मंच पर देख रामभक्तो की खुशी की का ठिकाना न रहा.
नव श्री धार्मिक लीला कमेटी की रामलीला
इधर, नव श्री धार्मिक लीला कमेटी में भी आज ऋषि विश्वामित्र के आश्रम में जनक दूत का आगमन, स्वंयवर में आने का निमंत्रण, राम लक्ष्मण विश्वामित्र द्वारार्ग में अहिल्या का उद्धार करना, सीता जन्म कथा , जनक द्वारा शिव धनुष भंग करने की प्रतिज्ञा, जनक बाजार में राम लक्ष्मण का भ्रमण करना, पुष्प वाटिका में राम सीता का प्रथम साक्षात्कार, गौरी पूजन की लीला का मार्मिक मंचन किया गया, लीला में आए हुए सभी रामभक्तों ने तालियां बजाकर कलाकारों की हौसला अफजाई की.
रामविवाह देख भावविभोर हुए लोग
लीला मंत्री रवि कप्तान ने बताया की लीला में इस बार नए प्रसंग जोड़े गए हैं, लीला के पश्चात जिस तरह से हम अपने घरों में आरती करते है और भोग लगाते है उसी प्रकार लीला स्थल पर भी हम भगवान की आरती करके उन्हें भोग लगाते हैं.
रामलीला देखने के लिए काफी दूर-दूर से लोग पहुंचे. नोएडा की रहने वाली सुचि ने बताया कि वह रोज अपने बच्चों के साथ रामलीला देखने आती हैं. उनको नवश्री धार्मिक लीला कमेटी की रामलीला का मंचन सब से ज्यादा पसंद आता हैं.
बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी रामलाल का मंचन काफी पसंद आया. 10 वर्ष की पवनी ने बताया कि उनको रामलीला देखना काफी अच्छा लगता है. रामविवाह देखना उन्हे काफी पसंद है.
वहीं, बीते 40 वर्षों से लगातार रामलीला देखने आने वाली राम मूर्ति गुप्ता ने बताया कि उनको रामलीला देखना इसलिए पसंद है क्योंकि इसको देखने से उनके मन को शांति मिलती है.
माधवदास पार्क में आयोजित रामलीला
श्री धार्मिक लीला कमेटी की ओर से माधवदास पार्क में आयोजित रामलीला में ऋषि विश्वामित्र के आश्रम में महाराज जनक के दूत जानकी के स्वयंवर में पधारने का निमंत्रण लेकर आने लेकर माता गौरी की पूजा करने तक मंचन हुआ. कमेटी के महासचिव धीरजधर गुप्ता, सचिव प्रदीप शरण व प्रवक्ता रवि जैन ने बताया कि विश्वामित्र के भगवान राम एवं लक्ष्मण के साथ जनकपुरी के लिए प्रस्थान करनेे, जनकपुरी पहुंचने पर स्थानीय निवासियों ने भगवान राम के दर्शन कर उनका भव्य स्वागत करने, जानकी का राजमहल में पहुंचने, भगवान शंकर के धनुष को दूसरी जगह रखने, जनक राज के इस धनुष का उठाने वालेे स जानकी का विवाह करने की घोषणा करने, जानकी का माता की आज्ञा से पुष्प वाटिका में गौरी पूजन करने, भगवान राम एवं लक्ष्मण के पुष्प लेने के लिए वाटिका में पहुंचने व भगवान राम एवं जानकी ने एक दूसरे का देखने, जानकी ने मां गौरी से भगवान राम को पति के रूप में प्राप्त करने के आग्रह का मंचन हुआ.
यह भी पढ़ें- Ramlila in Delhi: दिल्ली की भव्य रामलीला, तीसरे दिन जनक दूत आगमन और सीता स्वयंवर का मंचन