नई दिल्ली/जगदलपुर: बस्तर पुलिस ने शहर के एसबीआई एटीएम से करोड़ों रुपए की चोरी करने वाले 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. शहर के अलग-अलग एटीएम से लगभग 1 करोड़ 8 लाख 62 हजार रुपए की चोरी की गई थी. पुलिस ने दोनों चोरों को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हैं. गिरफ्त में आए चोरों ने बीते 3 महीनों में शहर के अलग-अलग एसबीआई एटीएम से रुपए चुराने की वारदात को अंजाम दिया था. साइबर सेल की मदद से पुलिस ने दोनों ही आरोपी को धर दबोचा है और इनके पास से 2 लाख रुपये कैश, 4 महंगे मोबाइल फोन और अलग-अलग नाम के बैंक पासबुक और 6 डेबिट कार्ड जब्त किए हैं. वहीं इनके बैंक खाते में मौजूद 36 लाख रुपए को भी फ्रीज कर दिया है.
बस्तर एसपी ने बताया कि बीते तीन महीनों में शहर के एटीएम से करीब 1 करोड़ रुपये की चोरी हुई. जिसके बाद बैक प्रबंधन की शिकायत पर हमने जांच तेज की और 8 सदस्यीय टीम का गठन किया. साइबर सेल की मदद से सुराग मिलने पर टीम ने आरोपियों को दिल्ली एयरपोर्ट से धर दबोचा.
1 साल से यह गिरोह था सक्रिय
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी अनुराग यादव और जनार्दन यादव को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी पिछले 1 साल से इस वारदात में सक्रिय थे. एसपी ने बताया कि ये शातिर चोर एनसीआर कंपनी के ही एटीएम को टारगेट करते थे. इन्हीं ATM से पैसे चोरी करते थे. एसपी ने यह भी बताया कि शातिर चोरों ने केवल एसबीआई के एटीएम को ही निशाना बनाया था.
3 लाख रुपये के फोन जब्त
एसपी ने बताया कि आरोपियों से 2 लाख रुपये का कैश जब्त किया गया है. इसके साथ ही 3 लाख रुपये से अधिक के महंगे मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि अपने लाइफ स्टाइल के यह सभी चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. इस पूरे वारदात में इन 2 शातिर चोरों के अलावा और अन्य अपराधी भी शामिल हैं.
धमतरी में भी पैसे की चोरी
वहीं आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ के धमतरी में भी मामला दर्ज किया गया है. वहां भी आरोपियों ने एटीएम से चोरी करने के मामले सामने आए हैं. फ़िलहाल पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.