ETV Bharat / state

नोएडा: केंद्रीय गृह सचिव के रिश्तेदार के घर लाखों की चोरी, हरकत में आला अधिकारी

नोएडा में केंद्रीय गृह सचिव के रिश्तेदार के घर से चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने घर में रखे सवा लाख रुपये की नकदी और चार मोबाइल सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी होने पर आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले की जाच शुरू की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 8:13 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहे है. इसका जीता जागता उदाहरण तब देखने को मिला जब केंद्रीय गृह सचिव के रिश्तेदार के घर में चोरी हो गई. चोरों ने सवा लाख रुपये की नकदी और चार मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए. सुबह उठने पर चोरी होने की जानकारी हुई. सूचना मिलते ही चोरों की गिरफ्तारी और सामान की बरामदगी के लिए पुलिस की आधा दर्जन टीमें गठित कर दी गई हैं. घटना की जानकारी होने पर जॉइंट् सीपी, DCP, ACP सहित तमाम आला अधिकारीयों ने मौके पर पहुंच कर मामले की जाच शुरू की.

चोरी की घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है. पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-12 के राघव सचदेव ने बताया कि गुरुवार रात को दो बजकर 45 मिनट पर दो चोर घर की दीवार फांदकर मुख्य दरवाजे से अंदर दाखिल हुए. चोर चार मोबाइल, सवा लाख रुपये की नकदी और गाड़ी की चाबी चोरी कर फरार हो गए. कई अन्य सामान भी चोरी हुआ है, जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है. जिस समय चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, परिवार के सभी लोग सो रहे थे.

इसे भी पढ़ें: जेवरात-नकदी छोड़ चोरों ने चुराए टमाटर, अदरक और लहसुन, कम कीमत पर बेचते ही मच गया शोर

शुक्रवार को जब लोग उठे तो मुख्य दरवाजा खुला देख. उन्हें अनहोनी की आशंका हुई. चेक करने पर पता चला की आलमारी से सवा लाख रुपये की नकदी और चार मोबाइल सहित अन्य सामान गायब है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पुलिस को कुछ संदिग्धों की फुटेज मिली हैं. स्थानीय लोगों से भी इस मामले को लेकर पूछताछ की गई है.

डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. जिनके घर चोरी हुई है, वह केंद्रीय गृह सचिव के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. उम्मीद है जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Delhi Crime: मोहन गार्डन में सुप्रीम कोर्ट कर्मी के घर चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहे है. इसका जीता जागता उदाहरण तब देखने को मिला जब केंद्रीय गृह सचिव के रिश्तेदार के घर में चोरी हो गई. चोरों ने सवा लाख रुपये की नकदी और चार मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए. सुबह उठने पर चोरी होने की जानकारी हुई. सूचना मिलते ही चोरों की गिरफ्तारी और सामान की बरामदगी के लिए पुलिस की आधा दर्जन टीमें गठित कर दी गई हैं. घटना की जानकारी होने पर जॉइंट् सीपी, DCP, ACP सहित तमाम आला अधिकारीयों ने मौके पर पहुंच कर मामले की जाच शुरू की.

चोरी की घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है. पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-12 के राघव सचदेव ने बताया कि गुरुवार रात को दो बजकर 45 मिनट पर दो चोर घर की दीवार फांदकर मुख्य दरवाजे से अंदर दाखिल हुए. चोर चार मोबाइल, सवा लाख रुपये की नकदी और गाड़ी की चाबी चोरी कर फरार हो गए. कई अन्य सामान भी चोरी हुआ है, जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है. जिस समय चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, परिवार के सभी लोग सो रहे थे.

इसे भी पढ़ें: जेवरात-नकदी छोड़ चोरों ने चुराए टमाटर, अदरक और लहसुन, कम कीमत पर बेचते ही मच गया शोर

शुक्रवार को जब लोग उठे तो मुख्य दरवाजा खुला देख. उन्हें अनहोनी की आशंका हुई. चेक करने पर पता चला की आलमारी से सवा लाख रुपये की नकदी और चार मोबाइल सहित अन्य सामान गायब है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पुलिस को कुछ संदिग्धों की फुटेज मिली हैं. स्थानीय लोगों से भी इस मामले को लेकर पूछताछ की गई है.

डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. जिनके घर चोरी हुई है, वह केंद्रीय गृह सचिव के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. उम्मीद है जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Delhi Crime: मोहन गार्डन में सुप्रीम कोर्ट कर्मी के घर चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.