ETV Bharat / state

जेएनयू में बढ़े चोरी के मामले, शिक्षक संघ ने सुरक्षा पर उठाए सवाल - जेएनयू शिक्षक संघ चोरी मामला

शिक्षक संघ का कहना है कि जेएनयू प्रशासन ने पुरानी सुरक्षा एजेंसी हटाकर सुरक्षाकर्मियों की संख्या घटाकर, जिस नई सुरक्षा एजेंसी के साथ करार किया था, वह सुरक्षित माहौल देने में विफल साबित हो रही है, जिससे आए दिन परिसर में चोरी के मामले बढ़ रहे हैं.

Theft cases increased in JNU
जेएनयू में एक दिन में हुई तीन चोरियां
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 11:37 PM IST

नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में बढ़ते चोरी के मामले को लेकर जेएनयू शिक्षक संघ ने प्रशासन और सुरक्षा एजेंसी की व्यवस्था पर सवाल उठाया है. वहीं जेएनयू शिक्षक संघ की सचिव मौसमी बासु ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाने में लाखों खर्च करने का दावा वाला जेएनयू प्रशासन परिसर में सुरक्षा का माहौल नहीं दे पा रहा है. वहीं उन्होंने मांग की है कि जेएनयू प्रशासन नुकसान की पूरी जिम्मेदारी उठाए और सुरक्षा एजेंसी के साथ करार को तत्काल रद्द कर नई सुरक्षा नीति तैयार करे.

जेएनयू में एक दिन में हुई तीन चोरियां

जेएनयू परिसर में चोरी के बढ़ते मामलों को लेकर जेएनयू शिक्षक संघ ने जेएनयू प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. शिक्षक संघ का कहना है कि जेएनयू प्रशासन ने पुरानी सुरक्षा एजेंसी हटाकर सुरक्षाकर्मियों की संख्या घटाकर, जिस नई सुरक्षा एजेंसी के साथ करार किया था, वह सुरक्षित माहौल देने में विफल साबित हो रही है, जिससे आए दिन परिसर में चोरी के मामले बढ़ रहे हैं.

वहीं जेएनयू शिक्षक संघ की सचिव मौसमी बासु ने कहा कि 1 दिन के अंदर जेएनयू परिसर में तीन-तीन चोरियां होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब जेएनयू परिसर के हर प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मी तैनात है ऐसे में कोई भी असामाजिक तत्व परिसर में प्रवेश कैसे पा सकता है. यह सुरक्षा में भारी चूक है.

'सीसीटीवी के बावजूद बढ़ रहे चोरी के मामले'

मौसमी ने जेएनयू कुलपति पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुलपति ने अपने घर के रास्तों पर तो रोशनी की व्यवस्था की कर रखी है, लेकिन परिसर के हॉस्टल और रेसिडेंट्स के अन्य रास्तों पर अभी अंधेरा छाया हुआ है. ऐसे में इस तरह की घटना होने से असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि सुरक्षा कड़ी करने के लिए सीसीटीवी कैमरे पर लाखों का खर्च करने का दावा करने वाला जेएनयू प्रशासन परिसर में ही सुरक्षा देने में नाकाम रहा.

सुरक्षा एजेंसी से करार रद्द करने की मांग

इन तमाम बातों का हवाला देते हुए शिक्षक संघ ने मांग की है कि जेएनयू परिसर में हुए नुकसान का पूरा जिम्मा जेएनयू प्रशासन उठाए. इसके अलावा सुरक्षा एजेंसी के साथ किए गए करार को तत्काल प्रभाव से रद्द करें. साथ ही यह भी कहा है कि पूरे कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था शुरू हो इसको लेकर एक नया सिक्योरिटी प्लान तैयार किया जाए.

यह भी पढ़ेंः-दक्षिण पश्चिम दिल्ली: स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो स्नैचर को किया गिरफ्तार

नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में बढ़ते चोरी के मामले को लेकर जेएनयू शिक्षक संघ ने प्रशासन और सुरक्षा एजेंसी की व्यवस्था पर सवाल उठाया है. वहीं जेएनयू शिक्षक संघ की सचिव मौसमी बासु ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाने में लाखों खर्च करने का दावा वाला जेएनयू प्रशासन परिसर में सुरक्षा का माहौल नहीं दे पा रहा है. वहीं उन्होंने मांग की है कि जेएनयू प्रशासन नुकसान की पूरी जिम्मेदारी उठाए और सुरक्षा एजेंसी के साथ करार को तत्काल रद्द कर नई सुरक्षा नीति तैयार करे.

जेएनयू में एक दिन में हुई तीन चोरियां

जेएनयू परिसर में चोरी के बढ़ते मामलों को लेकर जेएनयू शिक्षक संघ ने जेएनयू प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. शिक्षक संघ का कहना है कि जेएनयू प्रशासन ने पुरानी सुरक्षा एजेंसी हटाकर सुरक्षाकर्मियों की संख्या घटाकर, जिस नई सुरक्षा एजेंसी के साथ करार किया था, वह सुरक्षित माहौल देने में विफल साबित हो रही है, जिससे आए दिन परिसर में चोरी के मामले बढ़ रहे हैं.

वहीं जेएनयू शिक्षक संघ की सचिव मौसमी बासु ने कहा कि 1 दिन के अंदर जेएनयू परिसर में तीन-तीन चोरियां होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब जेएनयू परिसर के हर प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मी तैनात है ऐसे में कोई भी असामाजिक तत्व परिसर में प्रवेश कैसे पा सकता है. यह सुरक्षा में भारी चूक है.

'सीसीटीवी के बावजूद बढ़ रहे चोरी के मामले'

मौसमी ने जेएनयू कुलपति पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुलपति ने अपने घर के रास्तों पर तो रोशनी की व्यवस्था की कर रखी है, लेकिन परिसर के हॉस्टल और रेसिडेंट्स के अन्य रास्तों पर अभी अंधेरा छाया हुआ है. ऐसे में इस तरह की घटना होने से असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि सुरक्षा कड़ी करने के लिए सीसीटीवी कैमरे पर लाखों का खर्च करने का दावा करने वाला जेएनयू प्रशासन परिसर में ही सुरक्षा देने में नाकाम रहा.

सुरक्षा एजेंसी से करार रद्द करने की मांग

इन तमाम बातों का हवाला देते हुए शिक्षक संघ ने मांग की है कि जेएनयू परिसर में हुए नुकसान का पूरा जिम्मा जेएनयू प्रशासन उठाए. इसके अलावा सुरक्षा एजेंसी के साथ किए गए करार को तत्काल प्रभाव से रद्द करें. साथ ही यह भी कहा है कि पूरे कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था शुरू हो इसको लेकर एक नया सिक्योरिटी प्लान तैयार किया जाए.

यह भी पढ़ेंः-दक्षिण पश्चिम दिल्ली: स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो स्नैचर को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.