ETV Bharat / state

भीम के कई ऐसे अनछुए पक्षों को जानने के लिए देखें नाटक 'भीम गाथा'

दिल्ली के मंडी हाउस स्थित स्वायत्त संस्था राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में 'भीम गाथा' का नाट्य प्रस्तुति किया गया. डायरेक्टर प्रो. विदुषी ऋता गांगुली के इस नाटक को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्रस्तुति किया. इसमें महाभारत के भीम के कई ऐसे अनछुए पक्ष हैं, जिनसे बहुत से लोग वंचित हैं.

e
e
author img

By

Published : May 16, 2023, 9:07 PM IST

नाटक 'भीम गाथा'

नई दिल्ली: दिल्ली के मंडी हाउस स्थित भारत सरकार की स्वायत्त संस्था राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) में आसिफ अली द्वारा लिखित 'भीम गाथा' का नाट्य प्रस्तुति किया गया. यह प्रस्तुतिकरण राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के द्वितीय वर्ष के छात्रों ने किया. नाटक को भारतीय शास्त्रीय शैली में प्रो. विदुषी ऋता गांगुली ने निर्देशित किया. उन्होंने बताया कि भीम के चरित्र से जुड़े कुछ अनछुए पहलुओं को इस नाटक में पहली बार दर्शकों को देखने को मिलेंगे'. एनएसडी के छात्रों को रंगमंच के विभिन्न रूपों से प्रशिक्षित किया जाता है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण भारतीय शास्त्रीय नाट्य परंपरा का ज्ञान भी है. नाट्य शास्त्र के इसी प्रशिक्षण का नतीजा 'भीम गाथा' की यह प्रस्तुति है.

नाटक की यह प्रस्तुति छात्रों के व्यवहारिक प्रशिक्षण का हिस्सा है. नाटक के निर्देशन के साथ ही इसका संगीत और नृत्य भी प्रो. गांगुली ने ही तैयार किया है. प्रो. गांगुली रंगमंच के साथ ही संगीत और नृत्य की भी प्रख्यात हस्ताक्षर हैं. साठ के दशक में उन्होंने अमेरिका से अपने रंगमंच का सफर शुरू किया था. प्रो. गांगुली 1968 में ही एनएसडी में अध्यापन से जुड़ चुकी थीं. जबकि, नाटककार आसिफ़ अली एनएसडी ग्रेजुएट हैं, उन्होंने अभिनय में विशेषज्ञता हासिल की है. वर्तमान में वे एनएसडी में मॉर्डन इंडियन ड्रामा के अध्यापन से जुड़े हैं.

प्रो. गांगुली ने बताया कि यह नाटक महाकाव्य, महाभारत के एक प्रमुख चरित्र भीम पर केंद्रित हैं. भीम के चरित्र को उतना महत्व नहीं मिला, जितना अर्जुन को. इस नाटक में भीम के चरित्र से जुड़े कुछ ऐसे पहलुओं को दिखाया गया है, जो आम धारणा के विपरीत है. उन्होंने कहा कि असल में भीम का चरित्र बेहद सुंदर है, उनके चरित्र की अपनी विशेषताएं हैं. वे गुस्से वाले जरूर है, लेकिन विवेकहीन हैं, यह कहना पूरा सच नहीं. वे भी सहृदयी और संवेदनशील हैं. इस नाटक की शुरुआत भगवन शिव को दर्शाते हुए एक नृत्य के साथ की गई. साथ इसमें हिडिंबा और भीम के प्रेम प्रसंगों का भी बाखूबी प्रस्तुतिकरण किया गया. वहीं, नाटक में यह भी दिखाया गया कि भीम अपने पांडव भाइयों के साथ माता कुंती की रक्षा करते हैं. अकेले ही सैकड़ों कौरवों का वध करते हैं, द्रौपदी को दिये वचनों को निभाते हैं.

इसे भी पढ़ें: एमसीडी के स्कूलों में लगेगी भगत सिंह और डॉ. अंबेडकर की फोटो, मेयर ने दिए निर्देश

'भीम गाथा' नाटक का प्रस्तुतिकरण करने वाले कलाकारों की पोशाकें प्रख्यात कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर डॉली अहलुवालिया तिवारी ने तैयार की हैं. वे भी एनएसडी की स्नातक हैं, 1979 में उन्होंने एनएसडी में श्रेष्ठ अभिनेत्री' का अवार्ड भी हासिल किया था. उन्हें 75 से अधिक नाटकों के लिये कॉस्ट्यूम डिज़ाइन करने का अनुभव है. उन्होंने विनम्रता से कहा-' प्रो. गांगुली के साथ काम करना, मेरे लिये हमेशा से एक रोमांचक अनुभव रहा है. उनके साथ काम करते हुए कुछ नया करने और सीखने को मिलता है, जैसे कि इस बार मुझे भीम के चरित्र के बारे में अधिक गहराई से जानने और समझने का अवसर मिला. 'भीम गाथा' का मंचन आगामी 16 मई तक जारी रहेगा. यदि आप इस नाटक को देने में रूचि रखते हैं तो www.nsd.gov.in जा कर अपना टिकट बुक करवा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Wrestler Protest: विनेश फोगाट बोलीं- यह लड़ाई हमारी नहीं, देश की बेटियों के भविष्य की है

नाटक 'भीम गाथा'

नई दिल्ली: दिल्ली के मंडी हाउस स्थित भारत सरकार की स्वायत्त संस्था राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) में आसिफ अली द्वारा लिखित 'भीम गाथा' का नाट्य प्रस्तुति किया गया. यह प्रस्तुतिकरण राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के द्वितीय वर्ष के छात्रों ने किया. नाटक को भारतीय शास्त्रीय शैली में प्रो. विदुषी ऋता गांगुली ने निर्देशित किया. उन्होंने बताया कि भीम के चरित्र से जुड़े कुछ अनछुए पहलुओं को इस नाटक में पहली बार दर्शकों को देखने को मिलेंगे'. एनएसडी के छात्रों को रंगमंच के विभिन्न रूपों से प्रशिक्षित किया जाता है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण भारतीय शास्त्रीय नाट्य परंपरा का ज्ञान भी है. नाट्य शास्त्र के इसी प्रशिक्षण का नतीजा 'भीम गाथा' की यह प्रस्तुति है.

नाटक की यह प्रस्तुति छात्रों के व्यवहारिक प्रशिक्षण का हिस्सा है. नाटक के निर्देशन के साथ ही इसका संगीत और नृत्य भी प्रो. गांगुली ने ही तैयार किया है. प्रो. गांगुली रंगमंच के साथ ही संगीत और नृत्य की भी प्रख्यात हस्ताक्षर हैं. साठ के दशक में उन्होंने अमेरिका से अपने रंगमंच का सफर शुरू किया था. प्रो. गांगुली 1968 में ही एनएसडी में अध्यापन से जुड़ चुकी थीं. जबकि, नाटककार आसिफ़ अली एनएसडी ग्रेजुएट हैं, उन्होंने अभिनय में विशेषज्ञता हासिल की है. वर्तमान में वे एनएसडी में मॉर्डन इंडियन ड्रामा के अध्यापन से जुड़े हैं.

प्रो. गांगुली ने बताया कि यह नाटक महाकाव्य, महाभारत के एक प्रमुख चरित्र भीम पर केंद्रित हैं. भीम के चरित्र को उतना महत्व नहीं मिला, जितना अर्जुन को. इस नाटक में भीम के चरित्र से जुड़े कुछ ऐसे पहलुओं को दिखाया गया है, जो आम धारणा के विपरीत है. उन्होंने कहा कि असल में भीम का चरित्र बेहद सुंदर है, उनके चरित्र की अपनी विशेषताएं हैं. वे गुस्से वाले जरूर है, लेकिन विवेकहीन हैं, यह कहना पूरा सच नहीं. वे भी सहृदयी और संवेदनशील हैं. इस नाटक की शुरुआत भगवन शिव को दर्शाते हुए एक नृत्य के साथ की गई. साथ इसमें हिडिंबा और भीम के प्रेम प्रसंगों का भी बाखूबी प्रस्तुतिकरण किया गया. वहीं, नाटक में यह भी दिखाया गया कि भीम अपने पांडव भाइयों के साथ माता कुंती की रक्षा करते हैं. अकेले ही सैकड़ों कौरवों का वध करते हैं, द्रौपदी को दिये वचनों को निभाते हैं.

इसे भी पढ़ें: एमसीडी के स्कूलों में लगेगी भगत सिंह और डॉ. अंबेडकर की फोटो, मेयर ने दिए निर्देश

'भीम गाथा' नाटक का प्रस्तुतिकरण करने वाले कलाकारों की पोशाकें प्रख्यात कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर डॉली अहलुवालिया तिवारी ने तैयार की हैं. वे भी एनएसडी की स्नातक हैं, 1979 में उन्होंने एनएसडी में श्रेष्ठ अभिनेत्री' का अवार्ड भी हासिल किया था. उन्हें 75 से अधिक नाटकों के लिये कॉस्ट्यूम डिज़ाइन करने का अनुभव है. उन्होंने विनम्रता से कहा-' प्रो. गांगुली के साथ काम करना, मेरे लिये हमेशा से एक रोमांचक अनुभव रहा है. उनके साथ काम करते हुए कुछ नया करने और सीखने को मिलता है, जैसे कि इस बार मुझे भीम के चरित्र के बारे में अधिक गहराई से जानने और समझने का अवसर मिला. 'भीम गाथा' का मंचन आगामी 16 मई तक जारी रहेगा. यदि आप इस नाटक को देने में रूचि रखते हैं तो www.nsd.gov.in जा कर अपना टिकट बुक करवा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Wrestler Protest: विनेश फोगाट बोलीं- यह लड़ाई हमारी नहीं, देश की बेटियों के भविष्य की है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.