नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी के राज्यसभा सांसद और दिल्ली प्रदेश चुनाव प्रभारी संजय सिंह ने उस कांग्रेसी नेता को टोपी और पटका पहना कर अपनी पार्टी में शामिल कराया. जिन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को चुनाव मैदान में पटखनी दी थी.
कांग्रेस से दो बार पार्षद रहे
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस से दो बार निगम पार्षद रहे हर्ष शर्मा आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनके बारे में विशेष बात यह है कि इन्हें भाजपा के तेजतर्रार प्रवक्ता संबित पात्रा की जमानत जब्त कराने का गौरव प्राप्त है.
केजरीवाल के कार्यों से प्रभावित
इस मौके पर हर्ष शर्मा ने कहा कि वे सालों से कांग्रेस पार्टी की सेवा कर रहे थे. शीला दीक्षित के शासनकाल में कांग्रेस को जो कामयाबी मिली, उसके लिए उन्होंने भी काफी मेहनत की थी. लेकिन बीते 5 साल में अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने पार्टी में शामिल कराने के लिए संजय सिंह का धन्यवाद भी किया.
संबित पात्रा को हराया था
गौरतलब है कि हर्ष शर्मा कश्मीरी गेट से दो बार पार्षद रहे हैं और इसी कश्मीरी गेट से 2012 के निगम चुनाव में उन्होंने यहां से भाजपा के उम्मीदवार रहे संबित पात्रा को हराया था और इस चुनाव में संबित पात्रा जमानत भी नहीं बचा सके थे.