नई दिल्ली: उत्तरी जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक टीचर को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उसने अस्पताल में काम करने वाली एक युवती का फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और अश्लीलता की. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.
आरोपी ने पीड़िता से सेक्सुअल होने की कही बात: पुलिस ने बताया कि युवती का आरोप है कि उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक शख्स ने उसकी आपत्तिजनक फोटो व संदेश भेजकर उसे परेशान किया है. जिससे पीड़िता ने उसे ब्लॉक कर दिया. कुछ दिनों बाद आरोपी ने पीड़िता को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजना शुरू कर दिया. आरोपी ने पीड़िता से सेक्सुअल होने की बात कही, साथ ही धमकी भी दी कि अगर उसकी शर्त नहीं मानी, तो वह उसके परिजनों को मैसेज कर उसकी जानकारी देगा. कुछ दिनों बाद युवती को अपने दरवाजे पर एक आपत्तिजनक पत्र मिला.
UP के वाराणसी से आरोपी गिरफ्तार: उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि जिले के साइबर थाना एसएचओ पवन तोमर और उनकी देखरेख में टीम का गठन किया गया. टीम ने मामले की पड़ताल शुरू की. तभी पता चला कि इंस्टाग्राम आईडी वाराणसी में बनाई गई है, जो आरोपी द्वारा लगातार इस्तेमाल की जा रही थी. पुलिस ने वाराणसी के सुजीत कुमार नाम के व्यक्ति को पकड़ा है.
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था आरोपी: पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह 2019 में बुराड़ी में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. एक कार्यक्रम में एक दोस्त के जरिए आरोपी की मुलाकात युवती से हुई थी. आरोपी ने एक दिन अपने दोस्त के घर पर युवती की कुछ मेडिकल रिपोर्ट देखी, जिनकी फोटो भी खींच ली. आरोपी ने फायदा उठाने के लिए लड़की के साथ दोस्ती करने की कोशिश की, लेकिन पीड़िता ने मना कर दिया. आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. वहीं पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अब तक उसने कितनी और लड़कियों को इस तरह के अश्लील मैसेज भेज कर परेशान किया है.
ये भी पढ़ें: YouTuber Manish Kashyap: मनीष कश्यप केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सभी मुकदमों को एक जगह करने की मांग