नई दिल्ली : इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने एक जागरूकता शिविर लगा रहा है. शिविर के माध्यम से आईजीआई एयरपोर्ट पर काम करने वाले टैक्सी ड्राइवरों को इनकम टैक्स भरने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि टैक्सी चालक इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं, तो उसमें भारत की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान निभा सकेंगे.
'टैक्स में अहम भूमिका निभाएंगे ड्राइवर'
इस मामले पर डायल के अधिकारियों ने बताया कि भारत में काम करने वाले टैक्सी ड्राइवरों में से 20 प्रतिशत टैक्सी ड्राइवर दिल्ली में काम करते हैं. ऐसे में अगर वह इनकम टैक्स फाइल करते हैं तो वह भारत की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान निभा सकेंगे.
उन्होंने बताया कि यह पाया गया है कि टैक्सी ड्राइवरों में इनकम टैक्स रिटर्न भरने को लेकर जागरूकता नहीं है. इसलिए यह कदम उठाया जा रहा है, जिससे कि वह भी रोल अदा कर सकें.
26 अगस्त तक चलेगा कैंप
डायल के अधिकारियों ने बताया कि यह जागरूकता शिविर तीन अगस्त से शुरू किया गया था और आगामी 26 अगस्त तक चलेगा. इस दरमियान जो भी टैक्सी ड्राइवर अपना आईटीआर फाइल करना चाहते हैं. वह नि:शुल्क में आईटीआर जमा कर सकते हैं.
फिलहाल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टैक्सी ड्राइवरों को आईटीआर फाइल करने के लिए जागरूकता शिविर लगाया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि इससे एयरपोर्ट का मानना है कि यह आयकर को लेकर महत्वपूर्ण कदम है.