नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दुष्कर्म के आरोपी चिन्मयानंद के बेल मिलने पर एक वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा कि ये कैसे लोग हैं जो बलात्कारियों को पूजते हैं.
-
दुष्कर्म और शोषण के आरोपी चिन्मयानन्द को बेल मिलने पर ये जो चमचे जश्न मना रहे हैं, ये सब अपने घर की महिलाओं का अपमान कर रहे हैं।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ये कौनसी घटिया मानसिकता के लोग हैं जो बलात्कारियों को पूजते हैं? pic.twitter.com/LtbGtt1V0p
">दुष्कर्म और शोषण के आरोपी चिन्मयानन्द को बेल मिलने पर ये जो चमचे जश्न मना रहे हैं, ये सब अपने घर की महिलाओं का अपमान कर रहे हैं।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 13, 2020
ये कौनसी घटिया मानसिकता के लोग हैं जो बलात्कारियों को पूजते हैं? pic.twitter.com/LtbGtt1V0pदुष्कर्म और शोषण के आरोपी चिन्मयानन्द को बेल मिलने पर ये जो चमचे जश्न मना रहे हैं, ये सब अपने घर की महिलाओं का अपमान कर रहे हैं।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 13, 2020
ये कौनसी घटिया मानसिकता के लोग हैं जो बलात्कारियों को पूजते हैं? pic.twitter.com/LtbGtt1V0p
दरअसल स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया कि दुष्कर्म और शोषण के आरोपी चिन्मयानंद को बेल मिलने पर ये जो चमचे जश्न मना रहे हैं, ये सब अपने घर की महिलाओं का अपमान कर रहे हैं. ये कौन सी घटिया मानसिकता के लोग हैं जो बलात्कारियों को पूजते हैं?
3 फरवरी को मिली थी जमानत
बता दें कि तीन फरवरी, 2020 को हाईकोर्ट की इलाहाबाद खंडपीठ के एक आदेश के बाद दुष्कर्म मामले की सुनवाई शाहजहांपुर की अदालत से लखनऊ में एमपी-एमएलए की विशेष अदालत को स्थानांतरित की गई थी. जहां हाईकोर्ट से इसी रोज अभियुक्त चिन्मयानंद की जमानत अर्जी भी मंजूर हुई थी.