नई दिल्ली: दिल्ली में एक कोरोना संदिग्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई. मरीज पूर्वी दिल्ली के ताहिरपुर स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती था. बुधवार रात मरीज ने अस्पताल के आईसीयू में अंतिम सांस ली. फिलहाल इसकी रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है ताकि यह पता चल सके कि वह कोरोना पॉजिटिव था या नहीं.
2 की मौत
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली में कोरोना से दो लोगों की मौत होने की पुष्टि की है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉ. नूतन मुंडेजा ने बताया कि मृतक का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा हुआ है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही ये पता चल सकेगा कि मरीज की मौत कोरोना से हुई है या नहीं. उन्होंने कहा कि मरीज का कई दिनों से इलाज चल रहा था.
राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निदेशक डॉ. बीएल शेरवाल ने बताया कि कुछ दिन पहले 68 वर्षीय मरीज को अस्पताल में भर्ती किया था. उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी. कोरोना संदिग्ध होने के चलते उनकी जांच के लिए सैंपल भेजा गया है. बुधवार रात को हार्ट अटैक आने से मरीज ने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों के ही अनुसार मरीज को निमोनिया होने की वजह से हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी.
बता दें कि इससे पहले दिल्ली में एक 68 साल की संक्रमित महिला जान गंवा चुकी हैं. यहां अब तक कुल 31 मामले सामने आए हैं जिसमें 6 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं.