ETV Bharat / state

नोएडा में 7वीं क्लास की किशोरी ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

Suicide Cases In Noida : नोएडा के सलारपुर गांव में 13 साल की किशोरी के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. वहीं, सेक्टर-21 स्थित शौचालय के पास एक 25 वर्षीय युवक बेहोश मिला, जिसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

नोएडा में बढ़ रहे सुसाइड के मामले
नोएडा में बढ़ रहे सुसाइड के मामले
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 20, 2023, 8:29 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सलारपुर गांव में बुधवार को 13 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर ली. किशोरी एक नामी स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा थी. छात्रा के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. जिस समय किशोरी ने आत्महत्या की वह घर पर अकेली थी.

पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से यूपी के गोंडा के रहने वाले अंग्रेज सिंह परिवार के साथ सलारपुर गांव में किराए पर रह रहे हैं. बुधवार को वह ड्यूटी पर चले गए और पत्नी भी किसी काम से घर से बाहर चली गई. घर पर उनकी 13 साल की बेटी अकेली थी. शाम को जब दोनों लौट कर आए तो देखा कि बेटी की मौत हो गई है.

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किशोरी सातवीं कक्षा की छात्रा थी और पिछले कई दिनों से घर में गुमसुम रहती थी. किशोरी ने किस वजह से आत्महत्या की है. इसके बारे में परिजन भी कोई ठोस कारण नहीं बता पा रहे हैं. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों से भी पूछताछ करने की बात कह रही है.

ये भी पढ़ें :नोएडा: मानसिक तनाव के कारण युवती ने की आत्महत्या, बीमारी से चल रही थी परेशान

शौचालय के पास मिला अज्ञात का शवः वहीं, नोएडा के सेक्टर-21 स्थित शौचालय के पास आज बुधवार को एक 25 वर्षीय व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस संबंधित व्यक्ति को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान की जा सके.


युवक ने की आत्महत्याः नोएडा के सेक्टर आठ स्थित जेजे कॉलोनी निवासी एक युवक ने बुधवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जा रही थी, उसी दौरान उसने दम तोड़ दिया. उसकी पहचान राजा कुमार के रूप में हुई है. कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को बताया कि राजा पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से गुजर रहा था. इसके चलते फंदा लगाकर उसने आत्महत्या कर ली. पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. आत्महत्या के कारणों को जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें :नोएडा में IT कंपनी के केबिन में फंदे से लटका मिला युवती का शव, पुलिस को मिली मृतका के पास से डायरी

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सलारपुर गांव में बुधवार को 13 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर ली. किशोरी एक नामी स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा थी. छात्रा के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. जिस समय किशोरी ने आत्महत्या की वह घर पर अकेली थी.

पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से यूपी के गोंडा के रहने वाले अंग्रेज सिंह परिवार के साथ सलारपुर गांव में किराए पर रह रहे हैं. बुधवार को वह ड्यूटी पर चले गए और पत्नी भी किसी काम से घर से बाहर चली गई. घर पर उनकी 13 साल की बेटी अकेली थी. शाम को जब दोनों लौट कर आए तो देखा कि बेटी की मौत हो गई है.

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किशोरी सातवीं कक्षा की छात्रा थी और पिछले कई दिनों से घर में गुमसुम रहती थी. किशोरी ने किस वजह से आत्महत्या की है. इसके बारे में परिजन भी कोई ठोस कारण नहीं बता पा रहे हैं. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों से भी पूछताछ करने की बात कह रही है.

ये भी पढ़ें :नोएडा: मानसिक तनाव के कारण युवती ने की आत्महत्या, बीमारी से चल रही थी परेशान

शौचालय के पास मिला अज्ञात का शवः वहीं, नोएडा के सेक्टर-21 स्थित शौचालय के पास आज बुधवार को एक 25 वर्षीय व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस संबंधित व्यक्ति को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान की जा सके.


युवक ने की आत्महत्याः नोएडा के सेक्टर आठ स्थित जेजे कॉलोनी निवासी एक युवक ने बुधवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जा रही थी, उसी दौरान उसने दम तोड़ दिया. उसकी पहचान राजा कुमार के रूप में हुई है. कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को बताया कि राजा पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से गुजर रहा था. इसके चलते फंदा लगाकर उसने आत्महत्या कर ली. पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. आत्महत्या के कारणों को जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें :नोएडा में IT कंपनी के केबिन में फंदे से लटका मिला युवती का शव, पुलिस को मिली मृतका के पास से डायरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.