नई दिल्ली : बुराड़ी क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर हर समय आवारा गायों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे आए दिन सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. कूड़े के ढेर पर गायों के जमा रहने से गायो में लड़ाई हो जाती है, लड़ते-लड़ते गाय सड़क पर आ जाती हैं, जिससे सड़क पर वाहन तो क्षतिग्रस्त होते ही हैं. साथ ही लोगों को चोट भी लगती है. लोगों ने कई बार इसकी शिकायत निगम पार्षद और निगम अधिकारियों से भी की, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हुआ.
लोगों ने बताया कि वह वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे हैं. कूड़े के ढेर पर बड़ी संख्या में गायें जमा हो जाती हैं और कचरे के ढेर से फल और सब्जियां खाने को लेकर उनके बीच लड़ाई हो जाती है. जिसका शिकार सड़क पर चलने वाले लोगों को होना पड़ता है. कई बार गायों की लड़ाई में लोगों को गंभीर चोट भी आती हैं. गायों के कारण सड़क पर लंबा जाम लग जाता है और कई बार एंबुलेंस भी इस जाम में फंस जाती है.
बुराड़ी में यह समस्या एक जगह नहीं बल्कि कई जगह है, जहां सड़कों पर पड़े कचरे में गायों का जमावड़ा लगा रहता है. लोगों ने बताया कि इस समस्या के समाधान को लेकर कई बार निगम पार्षदों से भी शिकायत की गई, साथ ही लिखित में निगम अधिकारियों को भी शिकायत दी गई. लेकिन इसका कोई समाधान नहीं दिख रहा है.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली देहात के खेतों में कई दिन से लगा पानी, लाखों की सब्जियां बर्बाद
यह भी पढ़ें:- बारिश में अंबेडकर नगर विधानसभा के मदनगीर इलाके का बुरा हाल, जगह-जगह लगे हैं कूड़े के ढेर
बुराड़ी विधानसभा के वार्ड से भाजपा पार्षद अनिल त्यागी और झरोदा वार्ड से भाजपा की निगम पार्षद रेखा सिन्हा हैं. इस सड़क से दोनों पार्षदों को रोजाना आना- जाना रहता है. लेकिन ऐसा लगता है कि पार्षदों की नजर अभी तक गायों के जमावड़े पर नहीं पड़ी है. सड़क पर हो रहे हादसों से क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं. अगर किसी की जान चली जाती है, तो इसके लिए कौन सा विभाग जिम्मेदार होगा?