नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी(डीयू) से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला से वंचित रह गए उम्मीदवारों को शुक्रवार से एक बार फिर मौका मिलेगा. जो छात्र डीयू के स्नातक पाठ्यक्रमों के तहत निकाली गई तीन लिस्ट के आधार पर दाखिला नहीं ले पाए, उनके पास स्पॉट राउंड के तहत दाखिला मिलने की उम्मीद है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी शुक्रवार से स्नातक पाठ्यक्रमों की बची हुई 5 हजार से अधिक सीटों पर स्पॉट राउंड शुरू करने जा रहा है. डीयू इस संबंध में एक नोटिस शाम पांच बजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. दाखिल के इच्छुक उम्मीदवार डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी ले सकते हैं. यहां जानकारी के लिए बताते चले कि स्पॉट राउंड के तहत दाखिला लेने के लिए वही उम्मीदवार पात्र होंगे जिन्होंने स्पॉट राउंड के लिए पहले ही पंजीकरण कराया है.
लगभग 40 हजार छात्रों ने कराया पंजीकरण
डीयू के स्नातक पाठ्यक्रम में करीब 5 हजार से ज्यादा सीटों के लिए स्पॉट राउंड के तहत करीब 40 हजार उम्मीदवार ने पंजीकरण कराया है. डीयू द्वारा 14 जून को जारी स्नातक पाठ्यक्रमों के तहत जारी तीन लिस्ट के अनुसार, 65532 विद्यार्थियों ने दाखिला ले लिया है. डीयू से संबद्ध कॉलेजों की 71 हजार सीटों में अभी 5 हजार से ज्यादा सीटें खाली हैं.
सबसे ज्यादा लड़कियों ने पाया दाखिला
डीयू द्वारा जारी किए आंकड़े के अनुसार, इस साल डीयू के कॉलेजों में अधिक लड़कियों ने दाखिला पक्का किया है. लड़कियों का प्रतिशत 53% रहा जबकि लड़कों का प्रतिशत 47% है. हंसराज कॉलेज, रामजस कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज, गार्गी कॉलेज और किरोड़ीमल कॉलेज ऐसे टॉप पांच कॉलेज रहे जिनमें सर्वाधिक दाखिले हुए. बी.कॉम और बी.ए. के ही प्रोग्राम में सबसे ज्यादा दाखिला हुए. हालांकि अभी डीयू के कॉलेजों में अभी विज्ञान व आर्ट्स की सीटें खाली हैं. इसमें एससी एसटी वर्ग की अधिक सीटें हैं.
ये भी पढ़ें: DU Admissions 2023: PG का दूसरा राउंड जारी, B.Tech के दो राउंड खत्म, तीसरे राउंड से आवंटन ऑनलाइन
ये भी पढ़ें: Delhi University: रैंगिंग करते हुए पाए जाने पर दोषी छात्र की डिग्री होगी रद्द