नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बार फिर तेज रफ्तार बस का कहर देखने को मिला. जिसने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार बस के नीचे आ गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बस चालक को मेडिकल के लिए भेजा गया है.
मामला गाजियाबाद के कौशांबी इलाके का है, जहां पर रेडिसन टावर के सामने बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. बस की रफ्तार काफी तेज बताई जा रही थी. बस के ड्राइवर को हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए भेजा गया है. ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह कहीं नशे में तो नहीं था. वहीं मृतक की पहचान भोवापुर इलाके के रहने वाले 40 वर्षीय शिव कुमार के रूप में हुई है, जो अपने काम से वापस लौट रहा था. इसी दौरान बस ने उसे टक्कर मार दी. इस घटना के बैद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और जाम भी लग गया. हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया.
कौशांबी का यह हिस्सा काफी ज्यादा व्यस्त रहता है और यहां पर तेज रफ्तार से बस या गाड़ी चलाना किसी बड़े खतरे से कम नहीं होता है. आमतौर पर यहां पर बसें काफी तेजी से गुजरती हैं. जिससे हादसे होने का खतरा बना रहता है. यह बस एक प्राइवेट कंपनी की एनसीआर सर्विस में लगी हुई बस बताई जा रही है. गनीमत यह रही की बस में सवार लोग सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ उस दौरान बस के ड्राइवर ने काफी तेजी से ब्रेक लगाया, लेकिन बाइक सवार को नहीं बचा सका. पुलिस का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. इससं संबंधित वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें : ईस्टर्न पेरिफेरल पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, तीन की मौत
ये भी पढ़ें : Accident in Greater Noida: तेज रफ्तार कार ने तीन मजदूरों को रौंदा, दो की मौत एक की हालत गंभीर