नई दिल्ली: डीडीए की स्पेशल हाउसिंग स्कीम के तहत फ्लैट का आवेदन करने वाले 12 हजार लोगों के घर का सपना आज पूरा होगा. इस आवासीय योजना का ऑनलाइन ड्रा आज दोपहर 3 बजे विकास सदन स्थित दफ्तर में निकाला जाएगा. यह ड्रा सॉफ्टवेयर की मदद से ऑनलाइन होगा. इस ड्रा में फ्लैट के मालिकों के नाम घोषित किए जाएंगे. डीडीए की वेबसाइट पर इसका लाइव प्रसारण देखा जा सकता है. 18 हजार फ्लैटों के लिए डीडीए के पास लगभग 12 हजार लोगों ने आवेदन किया था जिनका नाम इस ड्रा में शामिल किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार डीडीए ने दिसंबर 2021 में स्पेशल हाउसिंग स्कीम निकाली थी. इसके तहत दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कुल 18 हजार फ्लैट निकाले गए थे. यह फ्लैट द्वारका, जसोला, रोहिणी, नरेला, मंगला पुरी आदि जगहों पर बने हुए हैं. इस आवासीय योजना में लोगों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. इसके चलते कुल 22 हजार आवेदन ही डीडीए को बीते 10 मार्च तक मिले थे. इनमें से केवल 12400 लोगों ने ही आवेदन राशि जमा करवाई थी. इस वजह से उन्हीं लोगों का नाम डीडीए द्वारा आयोजित किये जा रहे ड्रा में शामिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: स्पेशल हाउसिंग स्कीम के ड्रा की तैयारी में जुटा डीडीए, 12 हजार लोगों को मिलेगा घर
डीडीए के अनुसार विकास सदन में सोमवार दोपहर 3 बजे ऑनलाइन ड्रा सॉफ्टवेयर की मदद से निकाला जाएगा. इस ऑनलाइन ड्रा का लाइव प्रसारण डीडीए की वेबसाइट पर किया जाएगा जिसे आवेदक घर बैठे देख सकेंगे. ड्रॉ के बाद सफल आवेदकों की सूची डीडीए की वेबसाइट पर जारी की जाएगी जिसमें वह अपना नाम देख सकेंगे. डीडीए को उम्मीद है कि लगभग सभी आवेदकों को आज फ्लैट मिलेगा. इसके बाद उन्हें डिमांड नोट जारी कर उनसे फ्लैट की कीमत चुकाने के लिए कहा जायेगा. अगर किसी को फ्लैट पसंद नहीं आता तो उसके पास एक निश्चित अवधि में इसे वापस करने का विकल्प होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप