नई दिल्ली: दिल्ली के मोस्ट वांटेड बदमाश जितेंद्र गोगी समेत एनसीआर के गैंगस्टरों को हथियार देने वाले तस्कर को स्पेशल सेल ने आईजीआई एयरपोर्ट के पास से गिरफ्तार किया है. वह विदेश भागने की फिराक में था.
विदेश जाकर वह विदेशी हथियार इन गैंगस्टरों के लिए लेना चाहता था. उसके पास से पांच पिस्तौल और एक कट्टा स्पेशल सेल ने बरामद किया है.
सूचना मिलने ही एक्शन में पुलिस
इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि खेड़ा खुर्द का रहने वाला अरुण मान बदमाशों को हथियार सप्लाई कर रहा है.
वह खास तौर पर जितेंद्र उर्फ गोगी, कुलदीप उर्फ फज्जा, कपिल उर्फ कल्लू, लोकेश उर्फ सूर्या और दूसरे गैंग को हथियार पहुंचा रहा है. इस जानकारी पर अरुण की तलाश स्पेशल सेल ने शुरू की.
एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ अरुण मान
पुलिस को यह सूचना मिली कि अरुण मान भारत से बाहर जाकर अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करों से संपर्क करने वाला है. वह उनसे ऑटोमेटिक हथियार लेकर एनसीआर के गैंगस्टरों को सप्लाई करना चाहता है.
इस जानकारी पर इंस्पेक्टर संजीव कुमार और मान सिंह की टीम ने आईजीआई एयरपोर्ट के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया.
हथियार सप्लाई करता है अरुण
अरुण ने पुलिस को बताया कि वह बाहरी दिल्ली सहित एनसीआर के बदमाशों को हथियार सप्लाई करता है. उसकी निशानदेही पर दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस उसके घर से बरामद किए गए. वहीं रिमांड के दौरान उसकी निशानदेही पर तीन अन्य पिस्तौल, एक कट्टा और 13 कारतूस बरामद हुए.
बनना चाहता था इंटरनेशनल सौदागर
पूछताछ में अरुण ने बताया कि वह जितेंद्र गोगी सहित कई गैंगो को हथियार पहुंचाता है. वह न केवल दिल्ली बल्कि हरियाणा और पूरे एनसीआर में बदमाशों को हथियार पहुंचाता है. उसने पुलिस को बताया कि उसे भनक लग चुकी थी कि पुलिस उसकी तलाश में है.इसलिए वह नेपाल भागने की फिराक में था.
वहां जाकर वह अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करों से संपर्क करना चाहता था ताकि विदेशी हथियार इन बदमाशों को पहुंचा सके.
दुश्मनी के चलते बना गोगी का करीबी
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पहले अपने गांव में एक मोबाइल की दुकान चलाता था. वहां उसकी पहचान खेड़ा खुर्द निवासी बबलू से हुई. किसी बात पर गाँव के ही रहने वाले प्रवेश मान ने बबलू की हत्या कर दी थी. इसके चलते उसके और प्रवेश के बीच में दुश्मनी हो गई थी. इस वजह से वह जितेंद्र का करीबी बन गया.