नई दिल्ली: दिवाली-छठ को लेकर रेलवे तमाम तैयारियां कर रही है. नई दिल्ली स्टेशन के अजमेरी गेट साइड एंट्री पर यहां बड़ा टेंट लगाया जा रहा है. इसमें हजारों यात्रियों के ठहरने का इंतजाम तो होगा ही, साथ ही अतिरिक्त टिकट काउंटर और पूछताछ केंद्र भी बनाए जाएंगे. सोमवार शाम से ये चालू हो जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली स्टेशन पर अभी के समय में करीब 60 टिकट काउंटर चल रहे हैं. इन काउंटरों की संख्या दोगुनी की जानी है. स्टेशन डायरेक्टर संदीप गहलोत ने बताया कि स्टेशन पर यात्री 120 काउंटरों से टिकट ले सकेंगे. इसमें 8 से 9 काउंटर अजमेरी गेट साइड बनाए जा रहे टेंट में ही लगाए जाएंगे. इसके अलावा टेंट में पूछताछ केंद्र भी बनाया जाएगा.
स्पेशल गाड़ियों का ऐलान कर दिया गया
रेलवे ने यहां पहले ही 60 जोड़े से ज्यादा स्पेशल गाड़ियों का ऐलान कर दिया है. स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रियों को इनकी सही जानकारी मिल सके, इसके लिए बड़ी बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही हैं. रेलवे की कमर्शियल विभाग ने भी यहां कर्मचारियों की तैनाती की है.
सीधे प्लेटफॉर्म में मिलेगा प्रवेश
सुरक्षा की बात करें तो आरपीएफ के लगभग 200 अतिरिक्त जवान यहां पहुंच गए हैं. पहले से मौजूद क्विक रेस्पॉन्स टीम की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. यात्रियों की सहूलियत के लिए पूर्वोत्तर जाने वाली सभी गाड़ियों को 15 और 16 प्लेटफार्म से ही रवाना किया जा रहा है. इसके लिए किसी भी यात्री को फुटओवर ब्रिज चढ़कर जाने की जरूरत नहीं है बल्कि अजमेरी गेट साइड एंट्री से कॉनकोर्स होते हुए सीधे प्लेटफार्म पर प्रवेश मिल सकता है.
दावा किया जा रहा है कि इस बार रेल यात्रियों को घर पहुंचने में कोई भी परेशानी नहीं आएगी. यात्रियों की सुरक्षा से लेकर सहूलियत तक के इंतजाम किए गए हैं.