नई दिल्लीः साउथ एमसीडी पंजाबी बाग वार्ड से पार्षद कैलाश सांकला ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दिल्ली सरकार पर निशाना साधा. कोरोना काल में आम आदमी पार्टी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना के समय में पूरी तरह से जमीनी स्तर पर गायब रही है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली की, जो सरकार है सिर्फ और सिर्फ अखबार के विज्ञापनों और टीवी डिबेट में नजर आती है. जमीनी स्तर पर दिल्ली सरकार गायब है. आज नगर निगम के कर्मचारी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. चाहे वह सर्वे हो या फिर डोर टू डोर कैंपेन या जागरूकता अभियान. जबकि दिल्ली सरकार पूरी तरीके से गायब है.
सैनिटाइजेशन के लिए दिल्ली सरकार तीन जापानी मशीनें लेकर आई थी. जिनकी कीमत लाखों रुपये है, लेकिन आज वह तीनों मशीनें गायब है. मैं पूछना चाहता हूं दिल्ली सरकार से कहां गई वह मशीनें जो सैनिटाइजेशन के लिए आई थी. सिविल डिफेंस के वालंटियर का प्रयोग आज दिल्ली सरकार जरूर कर रही है, लेकिन कोरोना से निपटने के लिए दिल्ली सरकार को जिन स्वास्थ सुविधाओं को दिल्ली की जनता के लिए मुहैया कराना था. उसमें दिल्ली सरकार पूरी तरीके से फेल साबित हुई है.