नई दिल्ली: वसंत कुंज के बी एंड फाइव सिक्स के गेट के बाहर यह दीवार बनाई गई है. जहां पर यहां के रहने वाले लोग अपने घर का वह सामान यहां पर रख देते हैं, जो उनके काम का नहीं होता है और जिन सामानों से लोगों का भला हो सके. गर्म कपड़े हों या खिलौने या कॉपी-किताब सब कुछ यहां पर रखा जाता है. जिससे कि जरूरतमंद लोग यहां पर आते हैं और सामान लेकर चले जाते हैं. इसके लिए ना तो कोई रोक-टोक है ना कोई एजेंसी है. स्थानीय आरडब्लूए और आसपास के लोग गरीबों की मदद कर रहे हैं.
अभी कड़ाके की सर्दी पर रही है, ऐसे मे कई गरीब लोगों के पास तन ढंकने के लिए कपड़े या गर्म कपड़े नहीं होते हैं. ऐसे में उन लोगों के लिए ये नेकी की दीवार काफी कारगर साबित होगी. वसंतकुंज पॉश इलाका है और यहां के रहने वाले लोग इस नेकी की दीवार पर अपने घर का यूजलेस समान रख जाते हैं. जरूरतमंद यहां आकर अपनी जरूरत का समान ले जाते हैं.