ETV Bharat / state

ऑक्सीजन की जानकारी मांग रही महिलाओं को अश्लील मैसेज कर रहे मनचले, महिला आयोग ने जारी किए निर्देश - अश्लील मैसेज की शिकायत

कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में कई लोग ऑक्सीजन, रेमडेसिवर दवा के लिए मदद मांग रहे हैं और अपने नंबर भेज रहे हैं. कुछ मनचले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मदद मांग रही महिलाओं को परेशान कर रहे हैं. ऐसे लोगों की शिकायत दिल्ली महिला आयोग की मेल आईडी पर आप की जा सकती है.

दिल्ली महिला आयोग
दिल्ली महिला आयोग
author img

By

Published : May 19, 2021, 9:46 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना को लेकर हालात लगातार गंभीर हो रहे हैं, ऐसे में अस्पतालों में बेड, दवाओं, ऑक्सीजन की किल्लत देखने को मिल रही है. इसको लेकर अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग मदद के लिए आवेदन भी कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर हम देख रहे हैं कि कई लोग ऑक्सीजन, रेमडेसिवर जैसी दवाओं के लिए मदद मांग रहे हैं और अपने नंबर भेज रहे हैं. ऐसे में कई लोग इसका गलत फायदा भी उठा रहे हैं. जिसको लेकर दिल्ली महिला आयोग ने एक निर्देश जारी किया है. जिसके अंतर्गत सोशल मीडिया पर किसी भी महिला के साथ गलत व्यवहार या उनके नंबर पर अश्लील मैसेज किए जाने पर सीधे दिल्ली महिला आयोग को शिकायत कर सकते हैं.


ये भी पढ़ेंःदिल्ली: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 235 की मौत, नए मामले आए 3846

दिल्ली महिला आयोग की तरफ से कहा गया है कि कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में कुछ मनचले मौके का फायदा उठा रहे हैं. ट्विटर, व्हाट्सएप, फेसबुक आदि जगहों पर जब लोग अपने नंबर सर्कुलेट कर रहे हैं, तो ऐसे में कई लोग महिलाओं के नंबर पर अश्लील मैसेज और कॉल कर रहें हैं. जिसको लेकर आप सीधे इसकी जानकारी आयोग की ईमेल आईडी और हेल्पलाइन नंबर पर दे सकते हैं. आयोग की मेल आईडी पर आप इसकी शिकायत कर सकते हैं जिसको लेकर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

आयोग ने मेल आईडी livingpositive@gmail.com साझा करते हुए बताया है कि इस प्रकार से महिलाओं के नंबरों पर अश्लील मैसेज और कॉल कर रहे बदमाशों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा, जो इस मुश्किल की घड़ी में भी हालातों का फायदा उठा रहे हैं.

ये भी पढे़ंः क्या न्यायिक अधिकारियों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया जा सकता हैः दिल्ली हाईकोर्ट

नई दिल्ली: कोरोना को लेकर हालात लगातार गंभीर हो रहे हैं, ऐसे में अस्पतालों में बेड, दवाओं, ऑक्सीजन की किल्लत देखने को मिल रही है. इसको लेकर अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग मदद के लिए आवेदन भी कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर हम देख रहे हैं कि कई लोग ऑक्सीजन, रेमडेसिवर जैसी दवाओं के लिए मदद मांग रहे हैं और अपने नंबर भेज रहे हैं. ऐसे में कई लोग इसका गलत फायदा भी उठा रहे हैं. जिसको लेकर दिल्ली महिला आयोग ने एक निर्देश जारी किया है. जिसके अंतर्गत सोशल मीडिया पर किसी भी महिला के साथ गलत व्यवहार या उनके नंबर पर अश्लील मैसेज किए जाने पर सीधे दिल्ली महिला आयोग को शिकायत कर सकते हैं.


ये भी पढ़ेंःदिल्ली: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 235 की मौत, नए मामले आए 3846

दिल्ली महिला आयोग की तरफ से कहा गया है कि कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में कुछ मनचले मौके का फायदा उठा रहे हैं. ट्विटर, व्हाट्सएप, फेसबुक आदि जगहों पर जब लोग अपने नंबर सर्कुलेट कर रहे हैं, तो ऐसे में कई लोग महिलाओं के नंबर पर अश्लील मैसेज और कॉल कर रहें हैं. जिसको लेकर आप सीधे इसकी जानकारी आयोग की ईमेल आईडी और हेल्पलाइन नंबर पर दे सकते हैं. आयोग की मेल आईडी पर आप इसकी शिकायत कर सकते हैं जिसको लेकर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

आयोग ने मेल आईडी livingpositive@gmail.com साझा करते हुए बताया है कि इस प्रकार से महिलाओं के नंबरों पर अश्लील मैसेज और कॉल कर रहे बदमाशों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा, जो इस मुश्किल की घड़ी में भी हालातों का फायदा उठा रहे हैं.

ये भी पढे़ंः क्या न्यायिक अधिकारियों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया जा सकता हैः दिल्ली हाईकोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.