नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश से सब्जी के ट्रक में गांजा छुपा कर लाने वाले दो तस्करों को क्राइम ब्रांच ने शाहदरा इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान नासिर और साजिद के रूप में की गई है.
इनके ट्रक से 315 किलो गांजा बरामद हुआ है जिसे आरोपियों ने सब्जी के कैरेट में छुपा कर रखा हुआ था. पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही है जिसके लिए वह गांजे की यह खेप लेकर आए थे.
ट्रक से 315 किलो गांजा बरामद
डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट में तैनात एएसआई राजवीर सिंह को सूचना मिली थी कि गांजा की तस्करी करने वाले कुछ लोग आंध्र प्रदेश से इसकी खेप लेकर आएंगे. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर पंकज अरोड़ा की टीम ने शाहदरा स्थित झिलमिल इलाके में छापा मारकर एक ट्रक को पकड़ लिया. इस ट्रक से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान मेरठ निवासी नासिर और हापुड़ निवासी साजिद के रूप में की गई है. तलाशी में ट्रक से 315 किलो गांजा बरामद हुआ जिसे सब्जी के कैरट में छिपाकर ट्रक में रखा गया था.
दिल्ली-यूपी में होनी थी सप्लाई
पूछताछ में पता चला कि यह ट्रक नासिर और साजिद बारी-बारी चलाकर आंध्र प्रदेश से दिल्ली तक लेकर आए थे. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह आंध्र प्रदेश के राजमुंद्री से यह खेप गाजियाबाद निवासी प्रमोद के लिए लेकर आए थे. वह दिल्ली और उत्तर प्रदेश में इस खेप को सप्लाई करने वाला था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.