ETV Bharat / state

ठगी के मामले में एक महिला सहित 6 नाइजीरियन गिरफ्तार

रविवार को साइबर व आईटी सेल एवं थाना सेक्टर 20 पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ऑनलाइन चैटिंग ऐप के माध्यम से लोगों से दोस्ती कर ठगी करने वाले 6 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ncr news
नोएडा में ठगी के मामले
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 2:47 PM IST

Updated : Mar 5, 2023, 4:02 PM IST

नोएडा पुलिस ने किया खुलासा.

नई दिल्ली/नोएडा : ऑनलाइन चैटिंग ऐप के माध्यम से महिलाओं से दोस्ती कर कस्टम के नाम पर ठगी करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने 6 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 3 लैपटाप, 17 मोबाइल, 40,860 रुपये नगद, 3 पासपोर्ट व एक स्कूटी बरामद की गई है. आरोपियों की पहचान ओकोली स्टीफन, ओकोसिन्धी माईकल, उमादी रोलेण्ड. ओकोली डेनियल, ओकोली प्रोसपर और कुन्जंगमो के रूप में हुई है. सभी आरोपी नाइजीरियन निवासी है.

डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि आरोपियों का एक संगठित गिरोह है, यह मूल रूप से नाइजीरिया देश के निवासी है, जो भारत में साल 2021 में पढाई एवं इलाज के वीजा पर आए थे. इनके वीजा की समय अवधि 2021 के 6 माह पश्चात समाप्त हो चुकी थी. समयावधि समाप्त होने के उपरान्त भी ये अपने मूल देश वापस नहीं गए और संगठित अपराध करने लगे.

उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा विभिन्न डेटिंग एप जैसे TINDER, BUMBLE, OK CUPID, BADOO, HINGE आदि इस्तेमाल कर अपनी फेक प्रोफाईल तैयार की जाती है और अपने आप को प्लास्टिक सर्जन एवं स्वंय को भारत का मूल निवासी बताकर महिलाओं से दोस्ती कर लेते हैं. इसके बाद योजना के अनुसार अपराधी स्वंय को भारत आने पर एयरपोर्ट पर स्वयं को कस्टम चेकिंग के दौरान विदेशी मुद्रा लाने के नाम पर पकड़े जाने की फर्जी कहानी तैयार कर लेते हैं. इसके बाद इन्ही के गिरोह की महिला अपराधी कस्टम ऑफिसर बनकर अपने जाल में फंसाई गई महिला को कस्टम द्वारा पकड़े गए व्यक्ति को छुडाने के नाम पर कस्टम डियूटी के रूप में रुपये लेकर उनसे पैसों की ठगी की जाती है.

ये भी पढ़ें : Manish Sisodia Issue: सिसोदिया की गिरफ्तारी मामले में केजरीवाल को मिला विपक्ष का साथ, पीएम को लिखा पत्र

डीसीपी ने बताया कि आरोपियों की तरफ से महिलाओं के साथ इस तरीके के अपराधों को पिछले करीब 7- 8 वर्षों से लगातार किया जा रहा है. इन लोगों ने सैकड़ों की संख्या में महिलाओं को टारगेट कर ठरी किए गए हैं. आरोपियों द्वारा भारतीय महिलाओं के अतिरिक्त विभिन्न देशों जैसे पुर्तगाल, स्वीडन, नीदरलैंड आदि देशों की महिलाओं के साथ मित्रता कर उनके साथ इसी तरह की ठगी की जा रही थी. आरोपियों ने ठगी से प्राप्त पैसों को विभिन्न फर्जी खातों में ट्रान्सफर कर, अपने देश नाईजीरिया की करेंसी में परिवर्तित कर अपने शौक पूरा करते थे. अपराधियों द्वारा प्रयोग किए जा रहे बैंक खातों में स्टेट बैंक में करीब एक लाख 25 रुपये की धनराशी को फ्रीज किया गया है.

नोएडा पुलिस ने किया खुलासा.

नई दिल्ली/नोएडा : ऑनलाइन चैटिंग ऐप के माध्यम से महिलाओं से दोस्ती कर कस्टम के नाम पर ठगी करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने 6 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 3 लैपटाप, 17 मोबाइल, 40,860 रुपये नगद, 3 पासपोर्ट व एक स्कूटी बरामद की गई है. आरोपियों की पहचान ओकोली स्टीफन, ओकोसिन्धी माईकल, उमादी रोलेण्ड. ओकोली डेनियल, ओकोली प्रोसपर और कुन्जंगमो के रूप में हुई है. सभी आरोपी नाइजीरियन निवासी है.

डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि आरोपियों का एक संगठित गिरोह है, यह मूल रूप से नाइजीरिया देश के निवासी है, जो भारत में साल 2021 में पढाई एवं इलाज के वीजा पर आए थे. इनके वीजा की समय अवधि 2021 के 6 माह पश्चात समाप्त हो चुकी थी. समयावधि समाप्त होने के उपरान्त भी ये अपने मूल देश वापस नहीं गए और संगठित अपराध करने लगे.

उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा विभिन्न डेटिंग एप जैसे TINDER, BUMBLE, OK CUPID, BADOO, HINGE आदि इस्तेमाल कर अपनी फेक प्रोफाईल तैयार की जाती है और अपने आप को प्लास्टिक सर्जन एवं स्वंय को भारत का मूल निवासी बताकर महिलाओं से दोस्ती कर लेते हैं. इसके बाद योजना के अनुसार अपराधी स्वंय को भारत आने पर एयरपोर्ट पर स्वयं को कस्टम चेकिंग के दौरान विदेशी मुद्रा लाने के नाम पर पकड़े जाने की फर्जी कहानी तैयार कर लेते हैं. इसके बाद इन्ही के गिरोह की महिला अपराधी कस्टम ऑफिसर बनकर अपने जाल में फंसाई गई महिला को कस्टम द्वारा पकड़े गए व्यक्ति को छुडाने के नाम पर कस्टम डियूटी के रूप में रुपये लेकर उनसे पैसों की ठगी की जाती है.

ये भी पढ़ें : Manish Sisodia Issue: सिसोदिया की गिरफ्तारी मामले में केजरीवाल को मिला विपक्ष का साथ, पीएम को लिखा पत्र

डीसीपी ने बताया कि आरोपियों की तरफ से महिलाओं के साथ इस तरीके के अपराधों को पिछले करीब 7- 8 वर्षों से लगातार किया जा रहा है. इन लोगों ने सैकड़ों की संख्या में महिलाओं को टारगेट कर ठरी किए गए हैं. आरोपियों द्वारा भारतीय महिलाओं के अतिरिक्त विभिन्न देशों जैसे पुर्तगाल, स्वीडन, नीदरलैंड आदि देशों की महिलाओं के साथ मित्रता कर उनके साथ इसी तरह की ठगी की जा रही थी. आरोपियों ने ठगी से प्राप्त पैसों को विभिन्न फर्जी खातों में ट्रान्सफर कर, अपने देश नाईजीरिया की करेंसी में परिवर्तित कर अपने शौक पूरा करते थे. अपराधियों द्वारा प्रयोग किए जा रहे बैंक खातों में स्टेट बैंक में करीब एक लाख 25 रुपये की धनराशी को फ्रीज किया गया है.

Last Updated : Mar 5, 2023, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.