नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जहां घने कोहरे और ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं तो वहीं दूसरी और इसका असर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी देखने को मिल रहा है. बता दें कि मंगलवार को कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया है. वहीं कुछ फ्लाईट देरी से उड़ी.
'विजबिलिटी कम होने के चलते उड़ानें को किया डायवर्ट'
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को सुबह मौसम में काफी सुधार था, लेकिन रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के चलते छह उड़ानें देरी से जा पाई. तो वहीं दूसरी ओर तीन उड़ानों को डायवर्ट किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि दिन भर मौसम में सुधार के चलते उड़ानों को रद्द तो नहीं किया गया लेकिन डायवर्ट और देरी से उड़ान भेजी गई है.