नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. वहीं अब अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की कमी सामने आ रही है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद ट्वीट कर बता चुके हैं कि अस्पतालों में ऑक्सीजन बहुत कम बचा है. उन्होंने केंद्र सरकार से मदद भी मांगी है.
इस बीच ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे सर गंगा राम अस्पताल को ऑक्सीजन का 1 दिन का कोटा मिल गया है. लेकिन मरीजों की संख्या को देखते हुए यह ऑक्सीजन ऊंट के मुंह में जीरा के समान है.
ये भी पढ़ें:-जानिए दिल्ली के इन बड़े अस्पतालों में कितना बचा है ऑक्सीजन
इस तरह कुल मिलाकर मौजूदा समय में अस्पताल में 11000 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन की क्षमता है, जो 24 घंटे तक चल सकता है. यानी 22 अप्रैल सुबह 9:00 बजे तक ऑक्सीजन अस्पताल में उपलब्ध रहेगा. हालांकि डॉक्टर डीएस राणा ने बताया कि इंडियन लिमिटेड और आईनॉक्स ने वादा किया है कि दिन के समय वे ऑक्सीजन की सप्लाई और बढ़ा देंगे.