नई दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में मुख्य आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने अपने वकील के माध्यम से साकेत कोर्ट में आवेदन दाखिल किया है. आरोपी ने कोर्ट में दो नए आवेदन दिए हैं, जिनमें उसने पुलिस से शैक्षणिक योग्यता के सर्टिफिकेट मुक्त करने और जेल के अंदर स्टेशनरी (कॉपी-पेन) उपलब्ध कराए जाने की मांग की है. इसके अलावा आरोपी के वकील ने कोर्ट से मांग की है कि पुलिस द्वारा पेश किए गए आरोप पत्र को हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी में स्पष्ट तौर पर उपलब्ध कराया जाए.
आरोपी के वकील ने कहा कि पिछली बार पुलिस ने आरोप पत्र पेश करते समय जो सॉफ्ट कॉपी में आरोप पत्र उपलब्ध कराया था, वह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं था. इसके लिए उन्होंने अब स्पष्ट कॉपी की मांग की है. दोनों आवेदन साकेत कोर्ट स्थित मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला की अदालत में दाखिल किए गए हैं. कोर्ट जल्द ही इन दोनों आवेदनों पर सुनवाई कर सकता है.
बता दें, इससे पहले आरोपी आफताब ने अपने वकील के माध्यम से 6 जनवरी को साकेत कोर्ट में आवेदन दाखिल कराया था, जिसमें उसने पहले आवेदन में पुलिस द्वारा जब्त किए गए क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड रिलीज किए जाने की मांग की थी. वहीं, दूसरे आवेदन के माध्यम से आरोपी के वकील ने बताया कि पूनावाला जेल के अंदर कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है और उसके पास पर्याप्त कपड़े नहीं हैं. ऐसे में रोजमर्रा की वस्तुओं के साथ-साथ गर्म कपड़ों की खरीदारी करने के लिए उसे तत्काल पैसें उपलब्ध कराए जाने का आदेश दें.
ये भी पढ़े: दिल्ली: मामूली कहासुनी पर बदमाशों ने चाकू मारकर की हत्या की कोशिश
गौरतलब है कि दिल्ली के महरौली इलाके में 28 वर्षीय आफताब ने विगत वर्ष मई में श्रद्धा की हत्या की थी. श्रद्धा-आफताब की लिव-इन पार्टनर थी. पूनावाला ने श्रद्धा की बेरहमी से हत्या कर उसके शव के लगभग 35 टुकड़े किए और इन टुकड़ों को उसने दक्षिणी दिल्ली के महरौली स्थित अपने घर पर 300 लीटर के फ्रिज में लगभग तीन सप्ताह तक रखा और फिर उन्हें राजधानी के विभिन्न हिस्सों में कई दिनों तक फेंकता रहा. वहीं श्रद्धा के पिता विकास की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने विगत 10 नवंबर को गुमशुदगी का केस दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने इस मामले 12 नवंबर को आफताब को गिरफ्तार कर लिया था, तब से वह लगातार जेल में है.
ये भी पढ़े: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, फर्जी आधार और पैन कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश