नई दिल्ली: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की अटकलों के बीच प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने मंगलवार को कहा कि गठबंधन नहीं होगा. दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर अंदेशा जताया जा रहा था कि कांग्रेस-आप का गठबंधन हो सकता है.
Delhi Congress Chief Sheila Dikshit: A unanimous decision has been taken that there will be no alliance in Delhi pic.twitter.com/nnmhnthY6g
— ANI (@ANI) March 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delhi Congress Chief Sheila Dikshit: A unanimous decision has been taken that there will be no alliance in Delhi pic.twitter.com/nnmhnthY6g
— ANI (@ANI) March 5, 2019Delhi Congress Chief Sheila Dikshit: A unanimous decision has been taken that there will be no alliance in Delhi pic.twitter.com/nnmhnthY6g
— ANI (@ANI) March 5, 2019
बता दें कि गठबंधन पर चर्चा के लिए मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्थानीय नेताओं के साथ बैठक बुलाई थी. वहीं दिल्ली कांग्रेस प्रमुख शीला दीक्षित ने कहा कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिल्ली में गठबंधन नहीं होगा.
वैसे गठबंधन के लिए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ खुद सीएम अरविंद केजरीवाल भी गठबंधन के प्रयास होने की बात स्वीकार चुके हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी ने पहले ही दिल्ली की सातों सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी.