नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने 2019 के चुनाव के मद्देनजर न्यूनतम आय गारंटी स्कीम के रूप में एक महत्वपूर्ण पासा फेंका है. कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने भी इसका समर्थन किया है और इसे लेकर जनता के बीच जाने के लिए आय पर चर्चा के आयोजन की तैयारी कर रही है.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने आज डीपीसीसी कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी द्वारा बीते दिन एलान किए गए न्यूनतम आय गारंटी स्कीम की सराहना की और उसको अपना समर्थन दिया. शीला दीक्षित ने कहा कि यह पूरे विश्व भर में अपनी तरह की पहली योजना है, जो हर गरीब को न्यूनतम आय का हक दे रही है.
'देशभर के गरीबों का हक मिलेगा'
शीला दीक्षित ने कहा कि न्यूनतम आय गारंटी योजना के अंतर्गत देश के 5 करोड़ परिवारों के 25 करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष 72 हजार रुपए देना अपने आप में एक क्रांतिकारी कदम है. कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में आएगी तब देशभर के गरीबों को उनका हक मिलेगा. उन्होंने तीन राज्यों की कांग्रेसी सरकारों द्वारा की गई कर्ज माफी का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो वादा किया था उसे पूरा किया. उसी तरह इस वादे को भी राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने के बाद कांग्रेस पूरा करेगी.
आय पर चर्चा का आयोजन होगा
इस न्यूनतम आय गारंटी योजना को जन जन तक पहुंचाने के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस आय पर चर्चा का आयोजन कर रही है. इसके बारे में ईटीवी भारत से बातचीत में कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस योजना की बात कही है, वो सीधे तौर पर गरीबों को फायदा पहुंचाने वाला है. ऐसे में इस योजना के बारे में लोगों को बताने के लिए कांग्रेस पार्टी दिल्ली के हर वार्ड में आय पर चर्चा का आयोजन करेगी.