नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम की भूमिका की जांच के लिए क्राइम ब्रांच ने उसे हिरासत में लिया है. क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान ताहिर हुसैन से जुड़े कई लोगों की भूमिका इस मामले में सामने आई थी.
जिसमें ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम का नाम भी शामिल है. इसी आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि दिल्ली हिंसा के दौरान शाह आलम की लोकेशन क्या थी और उसने इस दौरान किन-किन लोगों से बातचीत की.
कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है क्राइम ब्रांच
आपको बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में ताहिर हुसैन के कई करीबियों को पहले ही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच गिरफ्तार कर चुकी है. उनसे पूछताछ की जा रही है. इसी कड़ी में अब ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम को हिरासत में लिया गया है, उससे क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है.