नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के आर्यभट्ट कॉलेज के सात छात्रों को ऑनलाइन क्लास के दौरान दुर्व्यवहार के चलते निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि छात्राओं द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत किए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है.
छात्रों ने ऑनलाइन क्लास में की बदसलूकी
कोरोना महामारी के चलते स्कूल कॉलेज बंद हैं और छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी है. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट कॉलेज में ऑनलाइन क्लास के दौरान छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. महिला छात्राओं का आरोप है कि फर्स्ट ईयर के कुछ छात्रों ने उनके पास अभद्र मैसेज भेजे हैं जिस पर संज्ञान लेते हुए डीयू प्रशासन ने इस मामले को लेकर कॉलेज प्रशासन से रिपोर्ट मांगी.
दोषी सात छात्रों को किया गया निलंबित
डीयू की अनुशासन समिति द्वारा सात छात्रों को दोषी पाया गया और अगले आदेश तक उन्हें निलंबित कर दिया गया. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के अभिभावकों को भी स्कूल बुलाकर सारी स्थिति से अवगत कराया है. साथ ही इन छात्रों की काउंसिलिंग प्रक्रिया भी की जा रही है.
यूनिवर्सिटी की अनुशासन समिति ने की कार्रवाई
वहीं आर्यभट्ट कॉलेज के प्रिंसिपल मनोज सिन्हा ने इस बात की पुष्टि की है कि दोषी छात्रों के खिलाफ विश्वविद्यालय की अनुशासन समिति ने कार्रवाई की है. साथ ही उन्होंने बताया कि सभी सात छात्र फर्स्ट ईयर के हैं जिन्होंने दाखिला लेने के बाद से अब तक कॉलेज अटेंड नहीं किया है. वहीं छात्रों ने कई महिला छात्राओं को अभद्र मैसेज भी भेजे हैं जिसकी शिकायत एक शिक्षक को की गई और इनके अभिभावकों को भी कॉलेज में बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें- नॉर्थ एमसीडी: आप विधायक और तीन पार्षदों को मेयर ने किया सस्पेंड