नई दिल्ली: कोरोना महामारी को लेकर तेजी से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. पहले चरण के अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है. इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर और अन्य लोगों में टीकाकरण अभियान चलेगा. वहीं ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को जागरूक करने के लिए वरिष्ठ डॉक्टर भी आगे आ रहे हैं और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ खुद टीका लगवा कर उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं.
लोगों को किया जा रहा जागरूक
चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ राहुल शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना का जब सबसे बुरा दौर रहा, तब डॉक्टर जी जान से मरीजों को इससे निजात दिलाने के लिए अपनी ड्यूटी पर लगे हुए थे और अब जब कोरोना की वैक्सीन आ गई है तो पहले फेस के अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को आगे आना चाहिए और टीका लगवाना चाहिए. डॉ शर्मा ने बताया कि कई स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण को लेकर डर रहे हैं. उनके मन में आशंका है कि कौन सा टीका लगवाएं, लेकिन ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने वार्ड में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया और सबसे कहा कि वह आगे आकर टीका लगवाएं.
अस्पताल में वैक्सीनेशन के बेहतरीन इंतजाम
इसके साथ ही दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व फाइनेंस सेक्रेट्री डॉक्टर रमेश दत्ता ने कहा कि उन्होंने पश्चिमी दिल्ली स्थित गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के वैक्सीन सेंटर में टीका लगवाया. उन्होंने बताया कि अस्पताल में वैक्सीनेशन को लेकर बेहद बेहतरीन इंतजाम किए हुए हैं. साफ-सफाई का भी खास ध्यान रखा गया है, डॉक्टर दत्ता ने अपनी पत्नी के साथ कोरना का टीका लगवाया और उन्होंने कहा कि किसी भी तरीके की कोई परेशानी नहीं हुई है, इसीलिए सभी स्वास्थ्य कर्मी ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आकर टीका लगवाएं.