नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन के चलते दिल्ली के बॉर्डरों पर पुलिस का सख्त पहरा है. दिल्ली पुलिस, यातायात पुलिस और बीएसएफ के जवान जगह-जगह बैरिकेड लगाकर सघन चेकिंग अभियान चला रहे हैं. बिना परमिशन के आवश्यक सेवाओं से जुड़ी वस्तुओं को ले जा रहे कमर्शियल वाहनों को भी बॉर्डर पर रोक दिया जा रहा है. इसके साथ ही राजधानी में प्रवेश करने वाले अन्य वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है.
गाजीपुर बार्डर पर रोक गए कमर्शियल वाहन: गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-9 से दिल्ली प्रवेश करने वाले सैकड़ों कमर्शियल वाहनों को रोक दिया गया. इन कमर्शियल वाहनों के चालकों ने बताया कि वह आवश्यक सेवाओं से जुड़ी हुई वस्तुएं लेकर जा रहे हैं, लेकिन पुलिस ने लिखित परमिशन न होने पर उन्हें दिल्ली में प्रवेश देने से साफ इनकार कर दिया. गाजीपुर बॉर्डर पर दर्जनों निजी वाहन सड़क के किनारे खड़े दिखाई दिए.
वाहनों का संदिग्धों की कर रहे जांच: आनंद विहार से दिल्ली में प्रवेश करने के रास्ते पर दिल्ली पुलिस, बीएसएफ और यातायात पुलिसकर्मी सुबह से तैनात हैं, यहां पर पुलिस वाहनों की तलाशी के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों की भी तलाशी कर रही है, उनके समान की जांच की जा रही है. जिससे कि जी 20 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहे.
रोक के बावजूद भी आ रहे कमर्शियल वाहन: बॉर्डर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों और पुलिस कर्मियों ने बताया कि कमर्शियल वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक है इसके बावजूद भी कमर्शियल वाहन बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. जिसकी वजह से अन्य राहगीरों को परेशानी हो रही है.
सड़कों पर कम है वाहनों का दबाव: जी20 समिट के चलते दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, जिसके चलते निजी, सरकारी व शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. नई दिल्ली से चलने वाली 207 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है, इसका असर सड़कों पर देखने को मिल रहा है. यहां की सड़कों पर वाहनों का दबाव बहुत कम हो गया है.
ये भी पढ़ें: