ETV Bharat / state

G20 Summit 2023: अतिक्रमण, चोरियां रोकने के लिए सुंदरीकरण निर्माण स्थलों पर तैनात होंगे सुरक्षा गार्ड - निर्माण स्थल पर तैनात होंगे सुरक्षा गार्ड

जी 20 शिखर सम्मेलन 2023 के मद्देनजर पीडब्ल्यूडी की ओर से दिल्ली में सुंदरीकरण का काम चल रहा है. निर्माण स्थलों पर चोरी और अतिक्रमण की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सुंदरीकरण निर्माण स्थलों पर सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे. विभाग द्वारा बनाए जा रहे सैंपल स्ट्रेच, मॉडल रोड और साइकिल ट्रैक पर चोरी और अतिक्रमण से छुटकारा पाने के लिए सुरक्षा एंजेंसी हायर किया जाएगा.

deployed at beautification construction site
deployed at beautification construction site
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 5:14 PM IST

सुंदरीकरण निर्माण स्थल पर तैनात होंगे सुरक्षा गार्ड.

नई दिल्ली: राजधानी में मार्च महीने से ही जी20 शिखर सम्मेलन 2023 को लेकर बैठकें शुरू हो जाएंगी. इस दौरान पीडब्ल्यूडी की ओर से कई सुंदरीकरण कार्य किए जा रहे हैं. विभाग की ओर से बनाए जा रहे सैंपल स्ट्रेच, मॉडल रोड और साइकिल ट्रैक पर चोरी और अतिक्रमण से छुटकारा पाने के लिए सुरक्षा एजेंसी हायर की जाएंगी. दिल्ली में बन रहे सभी नौ सैंपल स्ट्रेच पर इन सुरक्षा गार्डों को तैनात किया जाएगा.

दरअसल, जब से ये स्ट्रेच बन रहे हैं तभी से विभाग सजावटी सामान, पौधों, गमलों व इंस्टालेशन आदि की चोरी से परेशान हैं. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के अनुसार, कुछ लोग तो बड़ी गाड़ियों से आकर पौधे और गमले उठा ले जाते हैं. पकड़े जाने पर वे बहस भी करते हैं. नेहरू नगर और चिराग दिल्ली सैंपल स्ट्रेच बनाने के दौरान भी कई सामान चोरी हुए हैं.

अधिकारी भी हैं परेशान: विभाग ने राजधानी को सुंदर बनाने के लिए नौ सैंपल स्ट्रेच बनाए हैं. चिराग दिल्ली को छोड़कर बाकी सभी पर अभी काम चल रहा है. इन पर महंगे पौधे, कलाकृतियां, सजावटी खंभे, लैंप, स्ट्रीट लाइट, फर्नीचर, साइनेज व इंस्टालेशन आदि लगाए जा रहे हैं. लेकिन आए दिन इनमें से कुछ न कुछ चोरी होता रहता है. इससे विभाग के अधिकारी परेशान हैं. वहीं, कुछ जगह सैंपल स्ट्रेच पर लोग अवैध रूप से पार्किंग कर अतिक्रमण कर लेते हैं. इन पर गाड़ी पार्क करने के लिए लोग सड़क तोड़कर रास्ता बना लेते हैं. इससे लोगों को परेशानी होती है. इसलिए विभाग ने सुरक्षा एजेंसी हायर करने का फैसला किया है ताकि छोटी-मोटी चोरी, अतिक्रमण पर लगाम लगाने के साथ ही इनमें हरियाली को भी बनाए रखा जा सके. ये गार्ड आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्ट में काम करेंगे.

सैंपल स्ट्रेच से सुंदर बन रही दिल्ली: पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने बताया कि सड़कों को खूबसूरत बनाने और उन्हें लोकल पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने के लिए राजधानी में कुल नौ सैंपल स्ट्रेच बनाए जा रहे हैं. इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने स्ट्रीट स्केपिंग डिवीजन का गठन किया था. यही डिवीजन इन प्रोजेक्ट की डिजाइन से लेकर इनके निर्माण व रखरखाव का काम देखती है. अभी पीतमपुरा, मोती बाग से नारायणा फ्लाइओवर और वजीराबाद में सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं. एजेंसी हायर करने के बाद सभी गार्डों के काम में एकरूपता भी आ जाएगी. जरूरत के अनुसार गार्डों की ड्यूटी का लोकेशन बदला भी जा सकेगा. आश्रम से लेकर मूलचंद तक के स्ट्रेच पर भी जल्द ही गार्ड तैनात कर दिए जाएंगे. इनमें सुरक्षा गार्डों के अलावा जेट प्रेशर मशीन से सफाई, मैनुअल सफाई, स्क्रबिंग, रोजाना झाड़ू लगाने व पौधों की सिंचाई व उनकी देखभाल के लिए माली, बेलदार आदि स्टाफ भी लिया जाएगा.

ये हैं सैंपल स्ट्रेच: लोधी कॉलोनी, आश्रम से मूलचंद, नेल्सन मंडेला मार्ग, अरविंदो मार्ग, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, मोती बाग से मायापुरी, वजीराबाद.

ये भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: 16 फरवरी को चुनाव कराए जाने के नगर निगम के प्रस्ताव को CM केजरीवाल ने दी मंजूरी

सुंदरीकरण निर्माण स्थल पर तैनात होंगे सुरक्षा गार्ड.

नई दिल्ली: राजधानी में मार्च महीने से ही जी20 शिखर सम्मेलन 2023 को लेकर बैठकें शुरू हो जाएंगी. इस दौरान पीडब्ल्यूडी की ओर से कई सुंदरीकरण कार्य किए जा रहे हैं. विभाग की ओर से बनाए जा रहे सैंपल स्ट्रेच, मॉडल रोड और साइकिल ट्रैक पर चोरी और अतिक्रमण से छुटकारा पाने के लिए सुरक्षा एजेंसी हायर की जाएंगी. दिल्ली में बन रहे सभी नौ सैंपल स्ट्रेच पर इन सुरक्षा गार्डों को तैनात किया जाएगा.

दरअसल, जब से ये स्ट्रेच बन रहे हैं तभी से विभाग सजावटी सामान, पौधों, गमलों व इंस्टालेशन आदि की चोरी से परेशान हैं. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के अनुसार, कुछ लोग तो बड़ी गाड़ियों से आकर पौधे और गमले उठा ले जाते हैं. पकड़े जाने पर वे बहस भी करते हैं. नेहरू नगर और चिराग दिल्ली सैंपल स्ट्रेच बनाने के दौरान भी कई सामान चोरी हुए हैं.

अधिकारी भी हैं परेशान: विभाग ने राजधानी को सुंदर बनाने के लिए नौ सैंपल स्ट्रेच बनाए हैं. चिराग दिल्ली को छोड़कर बाकी सभी पर अभी काम चल रहा है. इन पर महंगे पौधे, कलाकृतियां, सजावटी खंभे, लैंप, स्ट्रीट लाइट, फर्नीचर, साइनेज व इंस्टालेशन आदि लगाए जा रहे हैं. लेकिन आए दिन इनमें से कुछ न कुछ चोरी होता रहता है. इससे विभाग के अधिकारी परेशान हैं. वहीं, कुछ जगह सैंपल स्ट्रेच पर लोग अवैध रूप से पार्किंग कर अतिक्रमण कर लेते हैं. इन पर गाड़ी पार्क करने के लिए लोग सड़क तोड़कर रास्ता बना लेते हैं. इससे लोगों को परेशानी होती है. इसलिए विभाग ने सुरक्षा एजेंसी हायर करने का फैसला किया है ताकि छोटी-मोटी चोरी, अतिक्रमण पर लगाम लगाने के साथ ही इनमें हरियाली को भी बनाए रखा जा सके. ये गार्ड आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्ट में काम करेंगे.

सैंपल स्ट्रेच से सुंदर बन रही दिल्ली: पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने बताया कि सड़कों को खूबसूरत बनाने और उन्हें लोकल पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने के लिए राजधानी में कुल नौ सैंपल स्ट्रेच बनाए जा रहे हैं. इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने स्ट्रीट स्केपिंग डिवीजन का गठन किया था. यही डिवीजन इन प्रोजेक्ट की डिजाइन से लेकर इनके निर्माण व रखरखाव का काम देखती है. अभी पीतमपुरा, मोती बाग से नारायणा फ्लाइओवर और वजीराबाद में सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं. एजेंसी हायर करने के बाद सभी गार्डों के काम में एकरूपता भी आ जाएगी. जरूरत के अनुसार गार्डों की ड्यूटी का लोकेशन बदला भी जा सकेगा. आश्रम से लेकर मूलचंद तक के स्ट्रेच पर भी जल्द ही गार्ड तैनात कर दिए जाएंगे. इनमें सुरक्षा गार्डों के अलावा जेट प्रेशर मशीन से सफाई, मैनुअल सफाई, स्क्रबिंग, रोजाना झाड़ू लगाने व पौधों की सिंचाई व उनकी देखभाल के लिए माली, बेलदार आदि स्टाफ भी लिया जाएगा.

ये हैं सैंपल स्ट्रेच: लोधी कॉलोनी, आश्रम से मूलचंद, नेल्सन मंडेला मार्ग, अरविंदो मार्ग, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, मोती बाग से मायापुरी, वजीराबाद.

ये भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: 16 फरवरी को चुनाव कराए जाने के नगर निगम के प्रस्ताव को CM केजरीवाल ने दी मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.