ETV Bharat / state

लाल किला हिंसा मामले में दूसरी गिरफ्तारी, फेसबुक लाइव करने वाला गिरफ्तार - लाल किला हिंसा का फेसबुक लाइव करने वाला गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लाल किला हिंसा मामले में एक और गिरफ्तारी की है. अब तक इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. हिंसा में शामिल चार लोगों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित है.

लाल किला हिंसा
लाल किला हिंसा
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 1:05 AM IST

नई दिल्ली: लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा बुधवार को एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. आरोपी की पहचान दिल्ली निवासी धर्मेंद्र सिंह हरमन के रूप में की गई है. लाल किला हिंसा मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच अब तक इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं हिंसा में शामिल 4 लोगों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

अब तक हो चुकी हैं 44 FIR
जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस पर लाल किला सहित विभिन्न जगहों पर आंदोलनकारियों द्वारा हिंसा की घटनाएं हुई थी. इन घटनाओं को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा अब तक 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इनमें से 15 एफआईआर की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है जबकि अन्य मामलों की जांच लोकल पुलिस कर रही है. इनमें लाल किला पर हुई हिंसा का मामला भी शामिल है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में बुधवार को एक आरोपी धर्मेंद्र सिंह हरमन को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच की एसआईटी द्वारा की गई है.

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर भी सड़कों पर लगाई गईं कीलें



फेसबुक पर किया था लाइव
पुलिस सूत्रों के अनुसार लाल किले पर जब हिंसा की घटना हो रही थी तो उस समय धर्मेंद्र सिंह हरमन फेसबुक लाइव कर रहा था. वह दिल्ली का रहने वाला है. घटना के समय वह अपने कार की छत पर बैठकर लाल किले के अंदर से भीड़ को उकसा रहा था. लाल किला हिंसा के मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा की गई यह दूसरी गिरफ्तारी है. वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा अब तक कुल 124 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस उसे अदालत के समक्ष पेश कर रिमांड पर लेगी.

नई दिल्ली: लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा बुधवार को एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. आरोपी की पहचान दिल्ली निवासी धर्मेंद्र सिंह हरमन के रूप में की गई है. लाल किला हिंसा मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच अब तक इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं हिंसा में शामिल 4 लोगों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

अब तक हो चुकी हैं 44 FIR
जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस पर लाल किला सहित विभिन्न जगहों पर आंदोलनकारियों द्वारा हिंसा की घटनाएं हुई थी. इन घटनाओं को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा अब तक 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इनमें से 15 एफआईआर की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है जबकि अन्य मामलों की जांच लोकल पुलिस कर रही है. इनमें लाल किला पर हुई हिंसा का मामला भी शामिल है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में बुधवार को एक आरोपी धर्मेंद्र सिंह हरमन को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच की एसआईटी द्वारा की गई है.

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर भी सड़कों पर लगाई गईं कीलें



फेसबुक पर किया था लाइव
पुलिस सूत्रों के अनुसार लाल किले पर जब हिंसा की घटना हो रही थी तो उस समय धर्मेंद्र सिंह हरमन फेसबुक लाइव कर रहा था. वह दिल्ली का रहने वाला है. घटना के समय वह अपने कार की छत पर बैठकर लाल किले के अंदर से भीड़ को उकसा रहा था. लाल किला हिंसा के मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा की गई यह दूसरी गिरफ्तारी है. वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा अब तक कुल 124 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस उसे अदालत के समक्ष पेश कर रिमांड पर लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.