ETV Bharat / state

दिल्ली में खुल गए स्कूल, लौट आई रौनक

author img

By

Published : Feb 7, 2022, 11:56 AM IST

कोरोना के कम होते मामलों के बीच दिल्ली में दिल्ली में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल एक बार फिर से खुल गए हैं. बच्चों के स्कूल आने से स्कूलों की रौनक लौट आई है. स्कूल खुलने से छात्र, अभीभावक, शिक्षक और प्रिंसिपल बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

schools open in delhi
schools open in delhi

नई दिल्ली: दिल्ली में कम होते कोविड-19 के मामलों के साथ आज 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं. स्कूल खुलने से एक बार फिर रौनक लौट आई है. ईटीवी भारत ने चिराग एंक्लेव में स्थित कौटिल्य राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय छात्रों, शिक्षकों और प्रिंसिपल से बात की.

वहीं स्कूल खुलने को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि बच्चों को वापस स्कूल में देख कर बहुत खुशी हो रही है. बच्चे भी बेचारे परेशान हो गए. भगवान ना करें अब दोबारा स्कूल बंद करने की जरूरत पड़े.

schools open in delhi
सीएम अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

ये भी पढ़ें: Delhi School Reopening: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहुंचे दिल्ली कैंट स्कूल, छात्राओं से की बात

ईटीवी भारत ने करीब दो माह बाद एक बार फिर से बच्चों के स्कूल आने को लेकर चिराग एंक्लेव स्थित कौटिल्य राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय में छात्रों से बात की. जहां पर छात्रों ने कहा कि वह स्कूल खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. छात्रों का कहना है कि जो पढ़ाई क्लास रूम में की जा सकती है. वह ऑनलाइन में संभव नहीं है. ऑनलाइन में काफी परेशानी आती है. छात्रों ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा के लिए अब कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में परीक्षा परिणाम को लेकर मन में थोड़ा डर है. लेकिन अब जब स्कूल खुल गए हैं तो पूरा भरोसा है कि सब कुछ बेहतर हो जाएगा.

दिल्ली में खुल गए स्कूल

ये भी पढ़ें: Corona के कम होते केसों के बीच आज से इन राज्यों में खुले स्कूल-कॉलेज

वहीं शिक्षक सविता ने कहा कि स्कूल खुलने पर हम सभी को बहुत खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि बेशक ऑनलाइन बच्चों को पढ़ाते थे, लेकिन ऑनलाइन पढ़ाने में वो संतुष्टि नहीं मिलती है जो बच्चों को क्लास रूम में पढ़ाने में मिलती है. वहीं उन्होंने कहना है कि अब पूरी तरह से स्कूल खुलना चाहिए. स्कूल में बच्चों के वापस आने से रौनक लौट आई है. वहीं एक अन्य शिक्षक अशोक ने कहा कि बच्चे स्कूल आने को लेकर काफी खुश हैं. बिना बच्चों के स्कूल की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. साथ ही कहा कि हम शिक्षक स्कूल आते थे लेकिन बिना बच्चों के अच्छा नहीं लगता था.

ये भी पढ़ें: सोमवार से स्कूलों में लौटेगी रौनक, स्कूल खुलने के लिए तैयार

वहीं कौटिल्य राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. सीएस वर्मा ने कहा कि छात्रों थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइज करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बच्चे स्कूल आने को लेकर काफी उत्साहित थे और पहले दिन बच्चों की संख्या देखकर काफी अच्छा लग रहा है. साथ ही कहा कि किसी भी अभिभावक ने स्कूल भेजने के लिए कोई आपत्ति नहीं जताई बल्कि सभी अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के लिए उत्साहित थे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 1300 से अधिक बच्चों को वैक्सीन लगनी है. जिसमें अधिकतर बच्चों को वैक्सीन की एक खुराक लग गई है और अब दूसरी खुराक का भी समय हो गया है शनिवार से बच्चों को वैक्सीन की दूसरी खुराक भी लगने लगी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली में कम होते कोविड-19 के मामलों के साथ आज 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं. स्कूल खुलने से एक बार फिर रौनक लौट आई है. ईटीवी भारत ने चिराग एंक्लेव में स्थित कौटिल्य राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय छात्रों, शिक्षकों और प्रिंसिपल से बात की.

वहीं स्कूल खुलने को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि बच्चों को वापस स्कूल में देख कर बहुत खुशी हो रही है. बच्चे भी बेचारे परेशान हो गए. भगवान ना करें अब दोबारा स्कूल बंद करने की जरूरत पड़े.

schools open in delhi
सीएम अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

ये भी पढ़ें: Delhi School Reopening: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहुंचे दिल्ली कैंट स्कूल, छात्राओं से की बात

ईटीवी भारत ने करीब दो माह बाद एक बार फिर से बच्चों के स्कूल आने को लेकर चिराग एंक्लेव स्थित कौटिल्य राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय में छात्रों से बात की. जहां पर छात्रों ने कहा कि वह स्कूल खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. छात्रों का कहना है कि जो पढ़ाई क्लास रूम में की जा सकती है. वह ऑनलाइन में संभव नहीं है. ऑनलाइन में काफी परेशानी आती है. छात्रों ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा के लिए अब कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में परीक्षा परिणाम को लेकर मन में थोड़ा डर है. लेकिन अब जब स्कूल खुल गए हैं तो पूरा भरोसा है कि सब कुछ बेहतर हो जाएगा.

दिल्ली में खुल गए स्कूल

ये भी पढ़ें: Corona के कम होते केसों के बीच आज से इन राज्यों में खुले स्कूल-कॉलेज

वहीं शिक्षक सविता ने कहा कि स्कूल खुलने पर हम सभी को बहुत खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि बेशक ऑनलाइन बच्चों को पढ़ाते थे, लेकिन ऑनलाइन पढ़ाने में वो संतुष्टि नहीं मिलती है जो बच्चों को क्लास रूम में पढ़ाने में मिलती है. वहीं उन्होंने कहना है कि अब पूरी तरह से स्कूल खुलना चाहिए. स्कूल में बच्चों के वापस आने से रौनक लौट आई है. वहीं एक अन्य शिक्षक अशोक ने कहा कि बच्चे स्कूल आने को लेकर काफी खुश हैं. बिना बच्चों के स्कूल की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. साथ ही कहा कि हम शिक्षक स्कूल आते थे लेकिन बिना बच्चों के अच्छा नहीं लगता था.

ये भी पढ़ें: सोमवार से स्कूलों में लौटेगी रौनक, स्कूल खुलने के लिए तैयार

वहीं कौटिल्य राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. सीएस वर्मा ने कहा कि छात्रों थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइज करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बच्चे स्कूल आने को लेकर काफी उत्साहित थे और पहले दिन बच्चों की संख्या देखकर काफी अच्छा लग रहा है. साथ ही कहा कि किसी भी अभिभावक ने स्कूल भेजने के लिए कोई आपत्ति नहीं जताई बल्कि सभी अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के लिए उत्साहित थे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 1300 से अधिक बच्चों को वैक्सीन लगनी है. जिसमें अधिकतर बच्चों को वैक्सीन की एक खुराक लग गई है और अब दूसरी खुराक का भी समय हो गया है शनिवार से बच्चों को वैक्सीन की दूसरी खुराक भी लगने लगी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.