नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अयोध्या दौरे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केजरीवाल और उनकी पार्टी को चुनाव के वक्त राम याद आने और दिल्ली नहीं संभाल पाने का आरोप लगाया था. इस पर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार किया है.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री को यह समझना चाहिए कि भगवान राम के दर्शन के लिए किसी की इजाजत लेने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इतनी छोटी सोच है वि योगी होने पर 25 फीसदी भी खरे नहीं उतरते.
आप प्रवक्ता ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि अगर उत्तर प्रदेश में है तो इसका यह मतलब नहीं है कि योगी आदित्यनाथ या यूपी का कोई भी मुख्यमंत्री उसका मालिक बन जाए. भगवान राम सबके हैं. देश तो छोड़िए दुनियाभर में रहने वाले हिंदू अयोध्या मंदिर में दर्शन कर सकते हैं. भगवान राम के दर्शन के लिए किसी की इजाजत लेने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें- केजरीवाल ने पढ़ी हनुमान चालीसा, अब ओवैसी भी पढ़ेंगे: सीएम योगी
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरविंद केजरीवाल के अयोध्या दौरे पर कहा था कि केजरीवाल यूपी आकर फ्री-फ्री की बात करते हैं, जबकि सच्चाई है कि कोरोना का समय था कि इन्होंने ही यूपी के लोगों को दिल्ली से भगाया था. सीएम योगी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि केजरीवाल से दिल्ली नहीं संभलती है और यूपी में फ्री-फ्री की बात करते हैं. चुनाव के समय ही उन्हें श्री राम याद आए हैं.