नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा नेताओं के बीच लगातार जुबानी जंग जारी है. एक तरफ ईडी की कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी के मंत्री सौरभ भारद्वाज और मंत्री आतिशी केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं वहीं दूसरी तरफ दिल्ली भाजपा भी लगातार तमाम आरोपों पर पलटवार कर रही है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि मंत्री सौरभ भारद्वाज एवं आतिशी कोई प्रशासनिक कार्य नहीं कर रहे हैं. वे केवल अरविंद केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों का बचाव करने वाले प्रवक्ता बन गए हैं.
ये भी पढ़ें: फरवरी में आएगा दिल्ली का बजट, आतिशी पेश करेंगी केजरीवाल सरकार का 10वां बजट
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मंत्री सौरभ भारद्वाज का यह आरोप कि दिल्ली सरकार के अधिकारी केंद्र सरकार के दबाव में काम नही कर रहे हैं, केंद्र सरकार के खिलाफ उनके हर दिन के बयानों का एक हिस्सा मात्र है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार उम्मीद करती है कि अधिकारी उनके गैरकानूनी आदेशों को स्वीकार करेंगे और भ्रष्टाचार को अनुमति देंगे जैसा कि वे 2015 से 2021 के बीच करवाने में कामयाब रहे.
केजरीवाल सरकार के घोटालों और अन्य भ्रष्टाचार के काम के खुलासे के बाद दिल्ली सरकार के अधिकारी प्रशासनिक व्यवस्था एवं तय नियमों और विनियमों के अनुसार प्रशासनिक कार्य करना चाहते हैं जो दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों को रास नहीं आता है. और इसलिए वे अधिकारियों पर आरोप लगाते रहते हैं कि दिल्ली सरकार के अधिकारी केंद्र या उपराज्यपाल के दबाव में काम नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सरकारी अस्पतालों में नकली दवा के आरोपों पर सौरभ भारद्वाज ने कहा- रिपोर्ट में ऐसा कहीं नहीं लिखा