नई दिल्ली: हर साल मानसून (Monsoon) में दिल्ली डूब जाती है. अधिकतर नले भर जाते हैं और यहां तक कि कई अंडरपास भी पानी में डूब जाते हैं. बीते साल मिंटो रोड अंडरपास में एक बस और एक सामान ढोने वाले गाड़ी फंस गई थी, जिसके चालक की भी मौत हो गई थी. उसके बाद कई सवाल उठे थे और दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने तब आगे से ऐसी समस्या न होने देने की बात कही थी.
'मिंटो रोड अंडरपास में लग गया पम्प'
तब दिल्ली सरकार की तरफ से कहा गया था कि मिंटो रोड अंडरपास (Minto Road Underpass) में अलग से पम्प लगाए जाएंगे, ताकि पानी की सुगमता से निकासी हो सके. इसबार इसे लेकर क्या कुछ तैयारी है और क्या पम्प लगाए जा चुके हैं, इस सवाल पर दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पम्प लगा दिए गए हैं और लगता है इसबार कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः-दिल्ली की पहली भारी बारिश में ही डूब गया मिंटो रोड अंडरपास
'30 जून तक पूरे हो जाएंगे काम'
सत्येंद्र जैन ने यह भी बताया कि दिल्ली सरकार ने पूरी दिल्ली को लेकर फ्लड कंट्रोल ऑर्डर जारी किया है. दिल्ली के ज्यादातर नालों की साफ-सफाई लगभग हो चुकी है, जो कुछ काम बाकी हैं वो 30 जून से पहले पूरे कर लिए जाएंगे, ताकि इसबार दिल्ली में पानी का भराव न हो सके.
ये भी पढ़ेंः-दिल्ली में बारिश : इस तरह अपनी जान गंवा बैठा शख्स