नई दिल्ली: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल छठ पूजा के लिए गाइडलाइन का झूठा ड्रामा कर रहे हैं, लेकिन वह यह बताएं कि राजधानी दिल्ली में 24 घंटे शराब परोसने के लिए कौन सी गाइडलाइन फॉलो की जा रही है. इस दौरान मनोज तिवारी ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री के लिए कई आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया.
बीजेपी शासित राज्यों में भी लगी है छठ पूजा पर रोक- संजय सिंह
मनोज तिवारी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति देश के सर्वोच्च सदन का सदस्य है और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं, इसके बावजूद मनोज तिवारी के मुंह से इस तरीके से राजधानी के निर्वाचित मुख्यमंत्री के खिलाफ इस प्रकार के अपशब्द शोभा नहीं देते. जब हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात समेत बीजेपी शासित राज्यों में छठ पूजा पर रोक लगाई जाती है, तब मनोज तिवारी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता लेकिन वह राजधानी दिल्ली में छठ पूजा के नाम पर राजनीति कर रहे हैं.
मनोज तिवारी गृह मंत्री अमित शाह से लेकर आएं छठ पूजा की परमिशन
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि जब बीजेपी शासित राज्यों में पूर्वांचल के लोगों के साथ मारपीट की जाती है, उन्हें प्रताड़ित किया जाता है. यहां तक कि राजधानी में छठ पूजा का घाट बीजेपी द्वारा तोड़ दिया जाता है. तब मनोज तिवारी कुछ नहीं बोलते. वहीं राजधानी में छठ पूजा पर रोक गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लगाई गई है.
उन्होंने मनोज तिवारी को चुनौती देते हुए कहा कि यदि वह अमित शाह से छठ पूजा की परमिशन लेकर आते हैं, तो वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से छठ पूजा कराने के इंतजाम करवाएंगे.
मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर दर्शा रहे अपना चरित्र- आतिशी
आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा कि मनोज तिवारी जी मुख्यमंत्री के खिलाफ इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग कर अपने चरित्र को दर्शा रहे हैं, लेकिन हम यह बताना चाहेंगे कि जब बीजेपी शासित राज्यों में छठ पूजा पर रोक लगाई जाती है. तब वह क्यों चुप्पी साधते हैं. दरअसल को जानते हैं कि छठ पूजा पर और गृहमंत्री अमित शाह ने लगाई है लेकिन वह उनसे सवाल नहीं कर सकते इसीलिए इस पर राजनीति कर रहे हैं.