नई दिल्ली: राजधानी में आसमान छूती प्याज की कीमतों पर फिर से सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इस मुद्दे पर गुरुवार को उपराज्यपाल से मुलाकात की, वहीं आम आदमी पार्टी ने इसे सियासी ड्रामा करार दिया है.
आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी के राज्यसभा सांसद और दिल्ली प्रदेश चुनाव प्रभारी संजय सिंह से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने उल्टा बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर दिया. संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार ने महंगाई के दौरान 20.9 रुपए प्रति किलो की दर से लोगों को प्याज मुहैया कराया, फिर अगर ऐसी किल्लत पैदा हो रही है, तो फिर से किफायती दामों पर लोगों तक प्याज पहुंचाई जाएगी.
![sanjay singh reaction on vijender gupta meet onion price hike](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-aap-on-onion-price-hike-vis-7205761_07112019151314_0711f_1573119794_225.jpg)
इसके बाद संजय सिंह ने सवालों की सुई उल्टा बीजेपी की तरफ मोड़ दी. उन्होंने कहा कि क्या बीजेपी शाषित हरियाणा में 23.90 रुपए प्रति किलो के हिसाब से जनता को प्याज दिया गया. उन्होंने विजेंद्र गुप्ता के सवालों और एलजी से उनकी मुलाकात को सियासी ड्रामा करार दिया. संजय सिंह ने यह भी कहा कि जो लोग आज प्याज की माला पहन कर घूम रहे हैं, याद रखें, अगर यही क्रम रहा तो जनता उन्हें जूतों की माला पहनाकर घुमाएगी.