नई दिल्ली: देशभर के बैंकों में दो हजार के नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आरबीआई ने 19 मई को दो हजार के नोट को लेकर बड़ी घोषणा की थी. अगर आपके पास भी दो हजार रुपये के नोट उपलब्ध हैं, तो घबराने और टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. दो हजार के नोट आप 30 सितंबर तक बैंकों में चेंज करवा सकते हैं या फिर अपने अकाउंट में जमा करवा सकते हैं.
23 मई से बैंकों में दो हजार के नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं दिल्ली के कनाट पैलेस स्थित एसबीआई के मेन ब्रांच में ईटीवी भारत की टीम ने लोगों से बातचीत की. बैंकों से नोट बदलवा कर आ रहे लोगों का कहना है कि नोट बदले जा रहे हैं, कोई दिक्कतों का सामना हमें नहीं करना पड़ रहा. जिस प्रकार से साल 2016 में नोटबंदी के दौरान भीड़ भाड़ देखने को मिली थी ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है. बैंकों में इक्का-दुक्का लोग ही नोट बदलवाने के लिए पहुंच रहे हैं. ग्राहक उज्जवल कुमार ने बताया कि उनके पास 2000 के दो नोट थे और वह जब बैंक में बदलने के लिए गए तो उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई. आसानी से नोट बैंक के अंदर बदले जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Standing Committee Election: मेयर को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका, दोबारा नहीं होगा स्थायी समिति का चुनाव
बैंक के अंदर से नोट बदल कर आ रहे ग्राहकों का कहना है कि इस बैंक के अंदर ऐसी कोई भीड़ भाड़ नहीं है, सिर्फ दो चार लोग ही नजर आ रहे हैं. बैंक के अंदर आसानी से ही नोट बदले जा रहे हैं. नोट बदल कर आ रहे ग्राहकों ने बताया कि इस फैसले से आम जनता पर कोई असर नहीं है, लेकिन जिन लोगों के पास काला धन और दो नंबर की कमाई है उनको जरूर फर्क पड़ेगा. गरीब आदमी के पास तो वैसे भी पैसा नहीं है. ग्राहकों का कहना है कि बैंक के अंदर आसानी से नोट बदले जा रहे हैं. नोट बदलने के लिए कोई फॉर्म नहीं भरना पड़ रहा है. एक दिन में दो हजार के दस नोट बदले जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Murder in Ghaziabad: मोबाइल शॉप मालिक पर बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, हुई मौत