ETV Bharat / state

12 अप्रैल से दिल्ली सरकार की राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस, वायु प्रदूषण पर होगी चर्चा - delhi environment meeting

वायु प्रदूषण को कम करने के मुद्दे पर सोमवार से केजरीवाल सरकार का राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस आयोजित हो रहा है. इसमें विशेषज्ञों और संगठनों से मिले सुझावों के आधार पर दिल्ली सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए दीर्घकालीन कार्य योजना बनाएगी.

delhi pollution
दिल्ली प्रदूषण बैठक
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 9:05 PM IST

नई दिल्ली: हर साल सर्दियों में दिल्ली का प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है. इस साल दिल्ली को ऐसी समस्या से न जूझना पड़े इसके लिए दिल्ली सरकार अभी से तैयारियों में जुट गई है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के नेतृत्व में इसपर चर्चा के लिए राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जा रहा है. इस चर्चा का विषय है, 2021 की सर्दियों की शुरुआत से पहले दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए किए जाने वाले उपाय.

यह भी पढ़ेंः-नोएडा: बहलोलपुर गांव में लगी भीषण आग, झुलसे हुए 2 बच्चे निकाले गए

12 और 13 अप्रैल को है कॉन्फ्रेंस

इस राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में शैक्षणिक संस्थानों के विशेषज्ञ, स्वयंसेवी संगठनों व गैर सरकारी संगठनों और प्रमुख सिविल सोसायटी संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. इस कॉन्फ्रेंस से दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने के लिए अधिक उपायों की पहचान करने में मदद मिलेगी. यह 12 और 13 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा. इसे लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि वायु प्रदूषण कम करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है.

यह भी पढ़ेंः-राघव चड्ढा का पीएम मोदी को पत्र: वैक्सीन राष्ट्रवाद पर चले केंद्र सरकार

5 साल में कम करेंगे एक तिहाई प्रदूषण

गोपाल राय ने कहा है कि पर्यावरण की स्थिति में सुधार लाने के लिए हमारी सरकार ने पिछले 6 साल में जो काम किए, उससे दिल्ली के प्रदूषण को कम करने में एक साकारात्मक शुरूआत हुई है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. इसलिए दिल्ली सरकार ने अगले पांच साल में प्रदूषण स्तर को काफी कम करने का लक्ष्य रखा है. हमने जनता को यह गारंटी दी है कि हम सब मिल कर दिल्ली के प्रदूषण स्तर को अगले पांच साल में एक तिहाई कम करेंगे.

कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे ये विशेषज्ञ

सोमवार से शुरू हो रहे राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस को लेकर गोपाल राय ने कहा है कि इसमें आईआईटी कानपुर के डॉ. मुकेश शर्मा, आईआईटी दिल्ली के डॉ. सग्निक डे, टेरी के सुमित शर्मा, सेंटर फाॅर पाॅलिसी रिसर्च के संतोष हरीश, एयर पाल्यूशन एक्शन ग्रुप के विजय चड्ढा, काउंसिल ऑफ एनर्जी इंवायरमेंटल एंड वाॅटर के प्रतिनिधि कार्तिक गणेशन, सीएसई के अनुमिता रॉय, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मीटरोलॉजी के प्रोफेसर गुफरान बेग शामिल हो रहे हैं.

बनाई जाएगी दीर्घकालीन कार्य योजना

गोपाल राय ने यह भी बताया है कि यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के एनर्जी पाॅलिसी इंस्टिट्यूट के सिद्धार्थ विरमानी भी इस राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखेंगे. गोपाल राय ने कहा कि सरकार विशेषज्ञों और संगठनों से मिले सुझावों के आधार पर दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए दीर्घकालीन कार्य योजना बनाएगी.

नई दिल्ली: हर साल सर्दियों में दिल्ली का प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है. इस साल दिल्ली को ऐसी समस्या से न जूझना पड़े इसके लिए दिल्ली सरकार अभी से तैयारियों में जुट गई है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के नेतृत्व में इसपर चर्चा के लिए राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जा रहा है. इस चर्चा का विषय है, 2021 की सर्दियों की शुरुआत से पहले दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए किए जाने वाले उपाय.

यह भी पढ़ेंः-नोएडा: बहलोलपुर गांव में लगी भीषण आग, झुलसे हुए 2 बच्चे निकाले गए

12 और 13 अप्रैल को है कॉन्फ्रेंस

इस राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में शैक्षणिक संस्थानों के विशेषज्ञ, स्वयंसेवी संगठनों व गैर सरकारी संगठनों और प्रमुख सिविल सोसायटी संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. इस कॉन्फ्रेंस से दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने के लिए अधिक उपायों की पहचान करने में मदद मिलेगी. यह 12 और 13 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा. इसे लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि वायु प्रदूषण कम करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है.

यह भी पढ़ेंः-राघव चड्ढा का पीएम मोदी को पत्र: वैक्सीन राष्ट्रवाद पर चले केंद्र सरकार

5 साल में कम करेंगे एक तिहाई प्रदूषण

गोपाल राय ने कहा है कि पर्यावरण की स्थिति में सुधार लाने के लिए हमारी सरकार ने पिछले 6 साल में जो काम किए, उससे दिल्ली के प्रदूषण को कम करने में एक साकारात्मक शुरूआत हुई है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. इसलिए दिल्ली सरकार ने अगले पांच साल में प्रदूषण स्तर को काफी कम करने का लक्ष्य रखा है. हमने जनता को यह गारंटी दी है कि हम सब मिल कर दिल्ली के प्रदूषण स्तर को अगले पांच साल में एक तिहाई कम करेंगे.

कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे ये विशेषज्ञ

सोमवार से शुरू हो रहे राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस को लेकर गोपाल राय ने कहा है कि इसमें आईआईटी कानपुर के डॉ. मुकेश शर्मा, आईआईटी दिल्ली के डॉ. सग्निक डे, टेरी के सुमित शर्मा, सेंटर फाॅर पाॅलिसी रिसर्च के संतोष हरीश, एयर पाल्यूशन एक्शन ग्रुप के विजय चड्ढा, काउंसिल ऑफ एनर्जी इंवायरमेंटल एंड वाॅटर के प्रतिनिधि कार्तिक गणेशन, सीएसई के अनुमिता रॉय, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मीटरोलॉजी के प्रोफेसर गुफरान बेग शामिल हो रहे हैं.

बनाई जाएगी दीर्घकालीन कार्य योजना

गोपाल राय ने यह भी बताया है कि यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के एनर्जी पाॅलिसी इंस्टिट्यूट के सिद्धार्थ विरमानी भी इस राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखेंगे. गोपाल राय ने कहा कि सरकार विशेषज्ञों और संगठनों से मिले सुझावों के आधार पर दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए दीर्घकालीन कार्य योजना बनाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.