ETV Bharat / state

दिल्ली में लाखों की लूट, एनकाउंटर के बाद 2 गिरफ्तार - Pandav Nagar

पुलिस ने लूटपाट की कोशिश कर रहे दो बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. इनमें से एक बदमाश की तलाशी में पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

दिल्ली में एनकाउंटर के बाद 2 गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 21, 2019, 8:14 PM IST

Updated : Feb 21, 2019, 10:02 PM IST

नई दिल्ली: अक्षरधाम के पास गुरुवार दोपहर बदमाशों ने एक कारोबारी को लूटने के लिए गोलियां चलाई. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस की तरफ भी गोली चलाई. इस वारदात में कोई घायल नहीं हुआ है जबकि 20 लाख लूटे जाने का मामला सामने आया है.

पुलिस ने लूटपाट की कोशिश कर रहे दो बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. इनमें से एक बदमाश की तलाशी में पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस के अनुसार गाजीपुर मुर्गा मंडी से गुरुवार दोपहर दो कारोबारी अक्षरधाम की तरफ पर जा रहे थे. इनके पास रुपये रखे थे जिसकी जानकारी लुटेरों को पहले से थी. इसी दौरान 3 बाइक पर सवार 6 बदमाश उनका पीछा करने लगे. वह सुनसान जगह देख रहे थे, जहां पर कारोबारियों को लूटा जा सके.

दिल्ली में लाखों की लूट, एनकाउंटर के बाद 2 गिरफ्तार

आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस
इस मामले को लेकर पांडव नगर थाने में आर्म्स एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूरे घटनाक्रम को लेकर पूछताछ कर रही है. प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि उन्हें जानकारी मिली थी कि गाजीपुर से कारोबारी रुपये लेकर जाएंगे. अगर उन्हें लूटा जाए तो मोटी रकम उन के हाथ लग सकती है. इसे ध्यान में रखते ही वह वारदात करने निकले थे, लेकिन अक्षरधाम के पास पुलिस से उनका सामना हो गया जिसकी वजह से उनकी साजिश नाकाम हो गई.

नई दिल्ली: अक्षरधाम के पास गुरुवार दोपहर बदमाशों ने एक कारोबारी को लूटने के लिए गोलियां चलाई. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस की तरफ भी गोली चलाई. इस वारदात में कोई घायल नहीं हुआ है जबकि 20 लाख लूटे जाने का मामला सामने आया है.

पुलिस ने लूटपाट की कोशिश कर रहे दो बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. इनमें से एक बदमाश की तलाशी में पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस के अनुसार गाजीपुर मुर्गा मंडी से गुरुवार दोपहर दो कारोबारी अक्षरधाम की तरफ पर जा रहे थे. इनके पास रुपये रखे थे जिसकी जानकारी लुटेरों को पहले से थी. इसी दौरान 3 बाइक पर सवार 6 बदमाश उनका पीछा करने लगे. वह सुनसान जगह देख रहे थे, जहां पर कारोबारियों को लूटा जा सके.

दिल्ली में लाखों की लूट, एनकाउंटर के बाद 2 गिरफ्तार

आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस
इस मामले को लेकर पांडव नगर थाने में आर्म्स एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूरे घटनाक्रम को लेकर पूछताछ कर रही है. प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि उन्हें जानकारी मिली थी कि गाजीपुर से कारोबारी रुपये लेकर जाएंगे. अगर उन्हें लूटा जाए तो मोटी रकम उन के हाथ लग सकती है. इसे ध्यान में रखते ही वह वारदात करने निकले थे, लेकिन अक्षरधाम के पास पुलिस से उनका सामना हो गया जिसकी वजह से उनकी साजिश नाकाम हो गई.

Intro:नई दिल्ली
अक्षरधाम के पास गुरुवार दोपहर बदमाशों ने एक कारोबारी को लूटने के लिए गोलियां चलाई. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस की तरफ भी गोली चलाई. इस वारदात में कोई घायल नहीं हुआ है. पुलिस ने लूटपाट की कोशिश कर रहे दो बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. इनमें से एक बदमाश की तलाशी में पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.


Body:पुलिस के अनुसार गाजीपुर मुर्गा मंडी से गुरुवार दोपहर दो कारोबारी अक्षरधाम की तरफ पर जा रहे थे. इनके पास रजुपये रखे थे जिसकी जानकारी लुटेरों को पहले से थी. इसी दौरान 3 बाइक पर सवार 6 बदमाश उनका पीछा करने लगे. वह सुनसान जगह देख रहे थे, जहां पर कारोबारियों को लूटा जा सके. अक्षरधाम मंदिर के समीप शक होने पर ट्रैफिक पुलिस और लोकल पुलिस की टीम ने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह गोली चलाने लगे. पुलिस ने बचाव करते हुए इनमें से एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि अन्य भागने लगे.


पीछा कर पकड़ा दूसरा बदमाश
भागने के दौरान एक अन्य बदमाश को भी पुलिस टीम पीछा कर पकड़ने में कामयाब रही. इनमें से एक बदमाश भजनपुरा का रहने वाला है. उसका नाम आशु बताया गया है. तलाशी में उसके पास से पांच जिंदा कारतूस मिले हैं. उसके एक अन्य साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन चार बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस टीम का कहना है कि उन्होंने फरार आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.


आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस
इस मामले की को लेकर पांडव नगर थाने में आर्म्स एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूरे घटनाक्रम को लेकर पूछताछ कर रही है. प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि उन्हें जानकारी मिली थी कि गाजीपुर से कारोबारी रुपए लेकर जाएंगे. अगर उन्हें लूटा जाए तो मोटी रकम उन के हाथ लग सकती है. इसे ध्यान में रखते ही वह वारदात करने निकले थे, लेकिन अक्षरधाम के पास पुलिस से उनका सामना हो गया जिसकी वजह से उनकी साजिश नाकाम हो गई.




Conclusion:
Last Updated : Feb 21, 2019, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.