ETV Bharat / state

Review Meeting: दिल्ली सरकार श्रमिकों की बेहतरी के लिए काम करने को प्रतिबद्ध: राजकुमार आनंद - Delhi Government

कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद ने दिल्ली सरकार के श्रम विभाग समेत रोजगार, भूमि और भवन विभाग के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से जनकल्याण के कार्यों में लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी. साथ ही केजरीवाल सरकार के कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता को बताया.

dfd
dfd
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 3:15 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद ने रविवार को श्रम विभाग समेत रोजगार, भूमि और भवन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. इसमें उन्होंने मुख्य रूप से तीनों विभागों के कामकाज का जायजा लिया. कहा कि सीएम अरविंद केजरवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार जन कल्याण में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.

कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद को तीन नए विभाग श्रम, रोजगार, भूमि और भवन की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी भी दी गई है. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार श्रमिकों की बेहतरी के लिए काम करने को पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. आने वाले दिनों में श्रमिकों के लिए जो योजनाएं चल रही है, उसकी व्यापकता बढ़ाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनकी कोशिश होगी कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को रफ्तार दी जाए. ताकि तय समय पर श्रमिकों को विभाग की योजनाओं का लाभ मिलता रहे.

यह भी पढ़ेंः H3N2 वायरस के लक्षणों को लेकर बरतें ये सावधानी, डॉक्टर पीयूष रंजन ने दिए टिप्स

अधिकारियों से किया व्यौरा लियाः मंत्री राजकुमार आनंद ने अधिकारियों से दिल्ली सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का विस्तृत व्यौरा लिया. साथ ही उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ इस बात पर भी चर्चा की कि आने वाले दिनों में इन विभागों के जरिये जनकल्याण के और कौन-कौन से कार्य किये जा सकते हैं. इस पर अधिकारियों ने अपनी-अपनी बातें रखी.

दिल्ली में रोजगार मेले का हो आयोजनः मंत्री राजकुमार आनंद ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दिल्ली सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देने के क्रम में काम कर रही है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी दिनों में व्यापक स्तर पर रोजगार सृजन के लिए पूरी दिल्ली में रोजगार मेले का आयोजन किया जाए. इसके लिए अधिकारियों को एक समय सीमा दी गई, जिसके भीतर यह तय किया जाएगा कि दिल्ली में शुरुआती फेज में किन किन जगहों पर जॉब फेयर लगेगा.

यह भी पढ़ेंः Water Crisis in Delhi: अगले 2 दिनों तक लोगों को करना पड़ सकता है जल संकट का सामना, जानें हेल्पलाइन नंबर

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद ने रविवार को श्रम विभाग समेत रोजगार, भूमि और भवन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. इसमें उन्होंने मुख्य रूप से तीनों विभागों के कामकाज का जायजा लिया. कहा कि सीएम अरविंद केजरवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार जन कल्याण में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.

कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद को तीन नए विभाग श्रम, रोजगार, भूमि और भवन की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी भी दी गई है. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार श्रमिकों की बेहतरी के लिए काम करने को पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. आने वाले दिनों में श्रमिकों के लिए जो योजनाएं चल रही है, उसकी व्यापकता बढ़ाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनकी कोशिश होगी कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को रफ्तार दी जाए. ताकि तय समय पर श्रमिकों को विभाग की योजनाओं का लाभ मिलता रहे.

यह भी पढ़ेंः H3N2 वायरस के लक्षणों को लेकर बरतें ये सावधानी, डॉक्टर पीयूष रंजन ने दिए टिप्स

अधिकारियों से किया व्यौरा लियाः मंत्री राजकुमार आनंद ने अधिकारियों से दिल्ली सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का विस्तृत व्यौरा लिया. साथ ही उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ इस बात पर भी चर्चा की कि आने वाले दिनों में इन विभागों के जरिये जनकल्याण के और कौन-कौन से कार्य किये जा सकते हैं. इस पर अधिकारियों ने अपनी-अपनी बातें रखी.

दिल्ली में रोजगार मेले का हो आयोजनः मंत्री राजकुमार आनंद ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दिल्ली सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देने के क्रम में काम कर रही है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी दिनों में व्यापक स्तर पर रोजगार सृजन के लिए पूरी दिल्ली में रोजगार मेले का आयोजन किया जाए. इसके लिए अधिकारियों को एक समय सीमा दी गई, जिसके भीतर यह तय किया जाएगा कि दिल्ली में शुरुआती फेज में किन किन जगहों पर जॉब फेयर लगेगा.

यह भी पढ़ेंः Water Crisis in Delhi: अगले 2 दिनों तक लोगों को करना पड़ सकता है जल संकट का सामना, जानें हेल्पलाइन नंबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.