ETV Bharat / state

ऑक्सीजन या सियासी जीवन! दम तोड़ती सांसों के बीच केंद्र बनाम राज्य का खेल शुरू...?

दिल्ली में पिछले कई दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार से ज्यादा आ रही है. अस्पतालों में बेड्स कम पड़ गए हैं और मरीज ऑक्सीजन के लिए तड़पते दिख रहे हैं. हाल ये है लोग सोशल मीडिया से लेकर ब्लैक मार्केट तक में ऑक्सीजन के लिए गुहार लगा रहे है.

reality of oxygen shortage in delhi hospital
ऑक्सीजन या सियासी जीवन! दम तोड़ती सांसों के बीच केंद्र बनाम राज्य का खेल शुरू...?
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 6:05 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हाल ये है कि मरीज बिना समुचित इलाज के मौत के मुंह में समा जा रहे हैं. कोरोना की सुनामी के बीच दिल्ली में अब ऑक्सीजन के लिए हंगामा मचता दिख रहा है.

मंगलवार की शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में कुछ घंटों के ही ऑक्सीजन बचे है. केंद्र जल्द से जल्द ऑक्सीजन मुहैया कराए. इस ट्वीट के बाद हंगामा मच गया.

reality of oxygen shortage in delhi hospital
CM का ट्वीट

अभी इस ट्वीट को कुछ देर ही हुए थे कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी एक ट्वीट कर अस्पतालों में मौजूद ऑक्सीजन के भंडार का विवरण दे दिया. इस ट्वीट के बाद दिल्ली में ऑक्सीजन की स्थिति साफ हो चुकी थी.

reality of oxygen shortage in delhi hospital
सिसोदिया का ट्वीट

इस ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई और विपक्ष इसे राजनीति की नजर से भी देखने लगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि 'दिल्ली का ऑक्सीजन के बिना दम घुट रहा है, हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है... फिर भी कोर्ट में पक्ष रखने के बजाय केजरीवाल सिर्फ़ ट्वीट कर रहे हैं. प्लानिंग के तहत पूंजीवादी मानसिकता वाली केजरीवाल सरकार और भाजपा मजदूरों को भगाने की मंशा से दिल्ली को वेंटिलेटर पर धकेल दिया है.

reality of oxygen shortage in delhi hospital
चौधरी अनिल

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने इस मामले पर ट्वीट कर कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक करोड़ों के विज्ञापन देने वाले आज दिल्ली में ना अस्पताल, ना ऑक्सीजन, ना बेड, ना दवाई. कहां गया देश का तथाकथित सबसे ज्यादा हेल्थ बजट? केंद्र से मांग का ड्रामा शुरू... शर्म करो केजरीवाल

reality of oxygen shortage in delhi hospital
कपिल मिश्रा

क्या है वास्तविकता

नेताओं के बयानों से भले ही ये सियासी कहानी लग रही हो और शायद हो भी लेकिन ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर केजरीवाल सरकार पिछले कई दिनों से केंद्र से गुहार लगा रही है. 18 अप्रैल को सीएम केजरीवाल को पत्र लिख कर ऑक्सीजन की कमी के बारे में बताया था. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की भी भारी कमी हो रही है. हमें ऑक्सीजन भी तुरंत मुहैया कराई जाए. उन्होंने लिखा है कि इसकी जानकारी मैंने कल डॉ. हर्षवर्धन और आज सुबह अमित शाह को दे दी है.

पढ़ें- सीएम केजरीवाल ने पीएम को लिखी चिट्ठी, ऑक्सीजन सप्लाई और बेड्स की मांग

इसी दिन अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी में सीएम केजरीवाल ने लिखा है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के हिस्से वाले मेडिकल ऑक्सीजन को जो दूसरे राज्यों को डायवर्ट किया है. उसको वापस रिस्टोर किया जाए. इसके अलावा रोजाना 700 मेट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाई जाए. मुख्यमंत्री ने दिल्ली में कोरोना की गम्भीर होती स्थिति का जिक्र भी इस चिट्ठी में किया था. सीएम केजरीवाल ने लिखा था कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए फार्मूले के हिसाब से ही दिल्ली को हर दिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत होती है. इस मामले में विभागीय सचिव को 17 अप्रैल को अवगत भी कराया गया था, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.

reality of oxygen shortage in delhi hospital
CM ने लिखी चिट्ठी

पढ़ें:- HC: ऑक्सीजन की कम सप्लाई पर INOX कंपनी के मालिक और यूपी के मुख्य सचिव तलब

इससे पहले 17 अप्रैल को भी CM ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि दिल्ली में ऑक्सीजन तथा रेमदेसीविर जैसी प्राण रक्षक दवाइयों की कमी है. कुछ निजी अस्पतालों से हमें यह सूचना मिल रही है कि उनके पास ऑक्सीजन की कमी हो रही है. मैंने केंद्र स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से बात की है और उनसे अविलंब दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति तथा रेमदेसीविर जैसे प्राण रक्षक दवाइयों की मांग की है.

पढ़ें: - दिल्ली में कोरोना से हालात गंभीर, केंद्र से मांगी मदद: CM केजरीवाल

19 अप्रैल को मामला और गंभीर हो गया और कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई. इस दिन दिल्ली सरकार के एक बड़े कोरोना अस्पताल राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ऑक्सीजन की मांग सामान्य दिनों की तुलना में 10 गुना ज्यादा बढ़ गई.

इसके बाद 20 अप्रैल को हालत और खराब हो गई जब दिल्ली के अस्पतालों में कुछ घंटों के लिए ही ऑक्सीजन बचा. केजरीवाल सरकार चिट्ठी तो लिख ही चुकी थी इस बार सीधे ट्वीट कर केंद्र से मदद की गुहार लगाने लगे. हाईकोर्ट ने मंगलवार को केंद्र सरकार को कुछ सख्त आदेश दिए.

reality of oxygen shortage in delhi hospital
अस्पतालों की लिस्ट

पढ़ें: - ऑक्सीजन की किल्लत, एक-एक सांस के लिए मरीज परेशान

क्या कहा हाईकोर्ट ने

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की सप्लाई की स्थिति काफी खराब है. जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने ऑक्सीजन सप्लाई के आदेश का पालन नहीं करने पर आईनॉक्स कंपनी के मालिक और प्रबंध निदेशक को आज कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने यूपी सरकार के मुख्य सचिव को भी 22 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है.

कोर्ट ने कहा पेट्रोलियम का उत्पादन बढ़ाने की बजाय लोगों की जान बचाना ज्यादा जरूरी है. कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि पेट्रोलियम और स्टील उद्योगों की ऑक्सीजन सप्लाई कुछ दिनों के लिए कम करने पर गंभीरता से विचार करे. कोर्ट ने कहा कि स्टील उद्योग में भी उत्पादन कम किया जा सकता है. आज लोगों की जान बचाना ज्यादा जरूरी है.

पढ़ें: - पीयूष गोयल को सीएम केजरीवाल की चिट्ठी: दिल्ली को मिले उसके हिस्से का ऑक्सीजन

बता दें कि दिल्ली में पिछले कई दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार से ज्यादा आ रही है. अस्पतालों में बेड्स कम पड़ गए हैं और मरीज ऑक्सीजन के लिए तड़पते दिख रहे हैं. हाल ये है लोग सोशल मीडिया से लेकर ब्लैक मार्केट तक में ऑक्सीजन के लिए गुहार लगा रहे है.

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हाल ये है कि मरीज बिना समुचित इलाज के मौत के मुंह में समा जा रहे हैं. कोरोना की सुनामी के बीच दिल्ली में अब ऑक्सीजन के लिए हंगामा मचता दिख रहा है.

मंगलवार की शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में कुछ घंटों के ही ऑक्सीजन बचे है. केंद्र जल्द से जल्द ऑक्सीजन मुहैया कराए. इस ट्वीट के बाद हंगामा मच गया.

reality of oxygen shortage in delhi hospital
CM का ट्वीट

अभी इस ट्वीट को कुछ देर ही हुए थे कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी एक ट्वीट कर अस्पतालों में मौजूद ऑक्सीजन के भंडार का विवरण दे दिया. इस ट्वीट के बाद दिल्ली में ऑक्सीजन की स्थिति साफ हो चुकी थी.

reality of oxygen shortage in delhi hospital
सिसोदिया का ट्वीट

इस ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई और विपक्ष इसे राजनीति की नजर से भी देखने लगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि 'दिल्ली का ऑक्सीजन के बिना दम घुट रहा है, हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है... फिर भी कोर्ट में पक्ष रखने के बजाय केजरीवाल सिर्फ़ ट्वीट कर रहे हैं. प्लानिंग के तहत पूंजीवादी मानसिकता वाली केजरीवाल सरकार और भाजपा मजदूरों को भगाने की मंशा से दिल्ली को वेंटिलेटर पर धकेल दिया है.

reality of oxygen shortage in delhi hospital
चौधरी अनिल

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने इस मामले पर ट्वीट कर कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक करोड़ों के विज्ञापन देने वाले आज दिल्ली में ना अस्पताल, ना ऑक्सीजन, ना बेड, ना दवाई. कहां गया देश का तथाकथित सबसे ज्यादा हेल्थ बजट? केंद्र से मांग का ड्रामा शुरू... शर्म करो केजरीवाल

reality of oxygen shortage in delhi hospital
कपिल मिश्रा

क्या है वास्तविकता

नेताओं के बयानों से भले ही ये सियासी कहानी लग रही हो और शायद हो भी लेकिन ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर केजरीवाल सरकार पिछले कई दिनों से केंद्र से गुहार लगा रही है. 18 अप्रैल को सीएम केजरीवाल को पत्र लिख कर ऑक्सीजन की कमी के बारे में बताया था. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की भी भारी कमी हो रही है. हमें ऑक्सीजन भी तुरंत मुहैया कराई जाए. उन्होंने लिखा है कि इसकी जानकारी मैंने कल डॉ. हर्षवर्धन और आज सुबह अमित शाह को दे दी है.

पढ़ें- सीएम केजरीवाल ने पीएम को लिखी चिट्ठी, ऑक्सीजन सप्लाई और बेड्स की मांग

इसी दिन अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी में सीएम केजरीवाल ने लिखा है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के हिस्से वाले मेडिकल ऑक्सीजन को जो दूसरे राज्यों को डायवर्ट किया है. उसको वापस रिस्टोर किया जाए. इसके अलावा रोजाना 700 मेट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाई जाए. मुख्यमंत्री ने दिल्ली में कोरोना की गम्भीर होती स्थिति का जिक्र भी इस चिट्ठी में किया था. सीएम केजरीवाल ने लिखा था कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए फार्मूले के हिसाब से ही दिल्ली को हर दिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत होती है. इस मामले में विभागीय सचिव को 17 अप्रैल को अवगत भी कराया गया था, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.

reality of oxygen shortage in delhi hospital
CM ने लिखी चिट्ठी

पढ़ें:- HC: ऑक्सीजन की कम सप्लाई पर INOX कंपनी के मालिक और यूपी के मुख्य सचिव तलब

इससे पहले 17 अप्रैल को भी CM ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि दिल्ली में ऑक्सीजन तथा रेमदेसीविर जैसी प्राण रक्षक दवाइयों की कमी है. कुछ निजी अस्पतालों से हमें यह सूचना मिल रही है कि उनके पास ऑक्सीजन की कमी हो रही है. मैंने केंद्र स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से बात की है और उनसे अविलंब दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति तथा रेमदेसीविर जैसे प्राण रक्षक दवाइयों की मांग की है.

पढ़ें: - दिल्ली में कोरोना से हालात गंभीर, केंद्र से मांगी मदद: CM केजरीवाल

19 अप्रैल को मामला और गंभीर हो गया और कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई. इस दिन दिल्ली सरकार के एक बड़े कोरोना अस्पताल राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ऑक्सीजन की मांग सामान्य दिनों की तुलना में 10 गुना ज्यादा बढ़ गई.

इसके बाद 20 अप्रैल को हालत और खराब हो गई जब दिल्ली के अस्पतालों में कुछ घंटों के लिए ही ऑक्सीजन बचा. केजरीवाल सरकार चिट्ठी तो लिख ही चुकी थी इस बार सीधे ट्वीट कर केंद्र से मदद की गुहार लगाने लगे. हाईकोर्ट ने मंगलवार को केंद्र सरकार को कुछ सख्त आदेश दिए.

reality of oxygen shortage in delhi hospital
अस्पतालों की लिस्ट

पढ़ें: - ऑक्सीजन की किल्लत, एक-एक सांस के लिए मरीज परेशान

क्या कहा हाईकोर्ट ने

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की सप्लाई की स्थिति काफी खराब है. जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने ऑक्सीजन सप्लाई के आदेश का पालन नहीं करने पर आईनॉक्स कंपनी के मालिक और प्रबंध निदेशक को आज कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने यूपी सरकार के मुख्य सचिव को भी 22 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है.

कोर्ट ने कहा पेट्रोलियम का उत्पादन बढ़ाने की बजाय लोगों की जान बचाना ज्यादा जरूरी है. कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि पेट्रोलियम और स्टील उद्योगों की ऑक्सीजन सप्लाई कुछ दिनों के लिए कम करने पर गंभीरता से विचार करे. कोर्ट ने कहा कि स्टील उद्योग में भी उत्पादन कम किया जा सकता है. आज लोगों की जान बचाना ज्यादा जरूरी है.

पढ़ें: - पीयूष गोयल को सीएम केजरीवाल की चिट्ठी: दिल्ली को मिले उसके हिस्से का ऑक्सीजन

बता दें कि दिल्ली में पिछले कई दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार से ज्यादा आ रही है. अस्पतालों में बेड्स कम पड़ गए हैं और मरीज ऑक्सीजन के लिए तड़पते दिख रहे हैं. हाल ये है लोग सोशल मीडिया से लेकर ब्लैक मार्केट तक में ऑक्सीजन के लिए गुहार लगा रहे है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.