ETV Bharat / state

मुलायम के साथ खत्म हुआ समाजवाद का एक युग, राजनीतिक हलकों में शोक की लहर - समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव का निधन

देश के पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव अब इस दुनिया में नहीं रहे (mulayam singh yadav death). गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सोमवार सुबह 8:16 बजे नेताजी ने अंतिम सांस ली. उनके निधन से राजनीतिक हलकों में शोक की लहर है.

reaction on death of Mulayam Singh
reaction on death of Mulayam Singh
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 1:35 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 2:58 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन (mulayam singh yadav death) हो गया है. मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर अंतिम सांस ली. उन्हें 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. 1 अक्टूबर की रात उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. मेदांता के डॉक्टरों का पैनल मुलायम सिंह यादव का इलाज कर रहा था.

कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज राजनेता गुलाम नबी आजाद ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह बहुत ही सीधे और सरल स्वभाव के साथ सादगी पसंद करने वाले व्यक्तित्व के इंसान थे. उनका अचानक जाना भारतीय राजनीति के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने मुलायम सिंह यादव के साथ अपनी पहली मुलाकात को बताते हुए उनसे जुड़ी यादों को साझा भी किया.

वहीं लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि "वे लोहिया और जयप्रकाश नारायण की विचारधारा को लेकर आगे चले और यूपी और देश के अंदर समाजवाद के मुखर आवाज बने."

ओम बिड़ला, लोकसभा स्पीकर

वहीं, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है, 'उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके सभी प्रशंसकों और परिजनों को ये अपार दुख सहने की शक्ति दें.'

  • उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके सभी प्रशंसकों और परिजनों को ये अपार दुख सहने की शक्ति दें।
    ॐ शांति 🙏 https://t.co/EJUydFyliJ

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन, मेदांता से पिता का पार्थिव शरीर लेकर सैफई के लिए निकले अखिलेश यादव

मुलायम सिंह यादव के निधन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शोक जताते हुए कहा कि "मुलायम सिंह यादव एकमात्र ऐसे नेता थे, जिन्हें सुभाष चंद्र बोस के बाद नेताजी कहा गया. उनका जाना समाजवाद और लोहियावाद के एक युग का अंत है. वह व्यक्ति ही नहीं बल्कि एक व्यक्तित्व थे. बहुत ही कम उम्र में उन्होंने देश की राजनीति में उनका पदार्पण हुआ. मुलायम सिंह का चले जाना केवल समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर के लिए बहुत बड़ी क्षति है."

आचार्य प्रमोद कृष्णम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता

ये भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव की सैफई में राजकीय सम्मान के साथ कल होगी अंत्येष्टि

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि " मुलायम सिंह यादव के निधन से भारत की राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है. वह लोहियावाद और समाजवाद के महत्वपूर्ण स्तंभ थे जो अब टूट गया है."

दुष्यंत गौतम, राज्यसभा सांसद

ये भी पढ़ें: इस बात से दुखी थे मुलायम, बनारस की जेल में पड़ी थी समाजवादी पार्टी की नींव

उधर अखिल भारतीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने भी अपनी तरफ से शोक व्यक्त करते हुए कहा कि "आज राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. परमात्मा श्री मुलायम सिंह यादव जी के आत्मा को शांति दे, हिंदू महासभा संत महासभा उनको श्रद्धांजलि अर्पित करती है."

स्वामी चक्रपाणि जी महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय महासभा

वहीं गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शोक जताते हुए कहा कि "वे समाजवाद परंपरा के बड़े नेता थे, नेता जी, गरीब, शोषित, वंचित, किसान, मजदूर और छात्रों के लिए उनके द्वारा किये गए कार्य आज भी स्मरण किये जाते हैं."

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन (mulayam singh yadav death) हो गया है. मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर अंतिम सांस ली. उन्हें 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. 1 अक्टूबर की रात उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. मेदांता के डॉक्टरों का पैनल मुलायम सिंह यादव का इलाज कर रहा था.

कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज राजनेता गुलाम नबी आजाद ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह बहुत ही सीधे और सरल स्वभाव के साथ सादगी पसंद करने वाले व्यक्तित्व के इंसान थे. उनका अचानक जाना भारतीय राजनीति के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने मुलायम सिंह यादव के साथ अपनी पहली मुलाकात को बताते हुए उनसे जुड़ी यादों को साझा भी किया.

वहीं लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि "वे लोहिया और जयप्रकाश नारायण की विचारधारा को लेकर आगे चले और यूपी और देश के अंदर समाजवाद के मुखर आवाज बने."

ओम बिड़ला, लोकसभा स्पीकर

वहीं, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है, 'उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके सभी प्रशंसकों और परिजनों को ये अपार दुख सहने की शक्ति दें.'

  • उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके सभी प्रशंसकों और परिजनों को ये अपार दुख सहने की शक्ति दें।
    ॐ शांति 🙏 https://t.co/EJUydFyliJ

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन, मेदांता से पिता का पार्थिव शरीर लेकर सैफई के लिए निकले अखिलेश यादव

मुलायम सिंह यादव के निधन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शोक जताते हुए कहा कि "मुलायम सिंह यादव एकमात्र ऐसे नेता थे, जिन्हें सुभाष चंद्र बोस के बाद नेताजी कहा गया. उनका जाना समाजवाद और लोहियावाद के एक युग का अंत है. वह व्यक्ति ही नहीं बल्कि एक व्यक्तित्व थे. बहुत ही कम उम्र में उन्होंने देश की राजनीति में उनका पदार्पण हुआ. मुलायम सिंह का चले जाना केवल समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर के लिए बहुत बड़ी क्षति है."

आचार्य प्रमोद कृष्णम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता

ये भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव की सैफई में राजकीय सम्मान के साथ कल होगी अंत्येष्टि

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि " मुलायम सिंह यादव के निधन से भारत की राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है. वह लोहियावाद और समाजवाद के महत्वपूर्ण स्तंभ थे जो अब टूट गया है."

दुष्यंत गौतम, राज्यसभा सांसद

ये भी पढ़ें: इस बात से दुखी थे मुलायम, बनारस की जेल में पड़ी थी समाजवादी पार्टी की नींव

उधर अखिल भारतीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने भी अपनी तरफ से शोक व्यक्त करते हुए कहा कि "आज राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. परमात्मा श्री मुलायम सिंह यादव जी के आत्मा को शांति दे, हिंदू महासभा संत महासभा उनको श्रद्धांजलि अर्पित करती है."

स्वामी चक्रपाणि जी महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय महासभा

वहीं गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शोक जताते हुए कहा कि "वे समाजवाद परंपरा के बड़े नेता थे, नेता जी, गरीब, शोषित, वंचित, किसान, मजदूर और छात्रों के लिए उनके द्वारा किये गए कार्य आज भी स्मरण किये जाते हैं."

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 10, 2022, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.