नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दक्षिण दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी (MP Ramesh Bidhuri) ने दक्षिणी दिल्ली के देहात इलाके में कॉलेज (College) खोले जाने के मामले को लेकर डीयू (du) के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी (Professor PC Joshi) से मुलाकात की. बता दें कि इस मुलाकात के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के डीन ऑफ स्टूडेंट सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
वहीं दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी (MP Ramesh Bidhuri) ने दक्षिण दिल्ली (South Delhi) के देहात इलाके में कॉलेज (College) खोलने को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इलाके में कॉलेज नहीं होने की वजह से छात्रों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. वहीं उनकी इस बात पर डीयू के वीसी ने भी उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ेंःकेजरीवाल कृषि कानूनों को लेकर किसानों को कर रहे गुमराह: रमेश बिधूड़ी
बता दें कि इस मुलाकात के दौरान डीन स्टूडेंट वेलफेयर, डीन वर्क्स सहित इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के अधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंःबीजेपी ने दिल्ली सरकार की नीतियों का पुतला दहन किया