नई दिल्ली/नोएडा: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है. प्रधानमंत्री मोदी 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार अयोध्या को दुल्हन की तरह सजा रही है. वहीं नोएडा और गाजियाबाद में परिवहन विभाग ने सरकारी बसों में राम भजन बजाने का निर्देश दिया है. जिसके बाद सभी सरकारी बसों में रामधुन भजन से यात्री काफी खुश हैं. एआरएम ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले 22 जनवरी तक सभी बसों में राम भजन, कीर्तन और आरती बजाई जाएगी.
नोएडा के सेक्टर 35 जिला मोरना बस अड्डे से चलने वाली बसों में राम धुन बज रही है. सभी गाड़ियों में राम धुन, भजन कीर्तन और आरती बजाई जा रही है. नोएडा रोडवेज डिपो के एआरएम एनपी सिंह ने बताया कि अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के मंदिर के उद्घाटन में प्राण प्रतिष्ठा के लिए हमारे वहां ऐसा सिस्टम बनाया गया है कि हमारे यह से सभी जाने वाली गाड़ियों में रामधुन बज रही है. कुछ बसों में यह सिस्टम अभी नहीं लगे हैं. 16 जनवरी तक सभी बसों में म्यूजिक सिस्टम लगा दिया जाएगा. इसके साथ ही रोडवेज परिसर में राम धुन के साथ ही भजन और आरती भी किया जा रहा है.
गाजियाबाद की 34 बसों में बज रही धुनः गाजियाबाद के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शिव बालक के मुताबिक, शासन से मिले निर्देश के अनुसार जो बसें अयोध्या जा रही है या अयोध्या से होकर गुजर रही हैं उन सभी बसों में राम धुन बजाई जाए. ऐसी सभी बसों में रामधन बजाई जा रही है और यात्री रामधुम का आनंद ले रहे हैं. बसों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से रामधन बजाई जा रही है. इसके अतिरिक्त बस अड्डे पर भी राम धुन बज रही है.
गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे से अयोध्या के लिए कुल 22 और पूर्वांचल के लिए 12 बसें प्रतिदिन रवाना होती हैं. ऐसे में गाजियाबाद से रवाना होने वाली कुल 34 बसों में राम धुन बजाई जा रही है. वहीं, यात्रियों का कहना है कि सरकार की बहुत अच्छी पहल है. भगवान राम सबके हैं. 22 जनवरी के दिन देश भर में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा और यह दिवाली बेहद खास है.
- यह भी पढ़ें- BJP के एजेंडे में कब शामिल हुआ राम मंदिर ? 35 साल पहले इस छोटे से शहर में रखी गई राम मंदिर की नींव
एआरएम ने कहा कि नोएडा रोडवेज डिपो से फिलहाल लखनऊ तक बस जा रही है, पर आगामी 22 जनवरी के बाद से नोएडा से अयोध्या के लिए भी बस चलाई जाएगी. नोएडा रोडवेज डिपो में शुरू किए गए कार्यक्रम से आम जनता में काफी खुशी है और लोग काफी सराहना भी कर रहे हैं.