ETV Bharat / state

धर्मांतरण मुद्दे पर बोले AAP सांसद: लोग न करें विकास की बात, इसलिए हो रही यह चर्चा - धर्मांतरण मुद्दे पर राज्यसभा सांसद

दिल्ली में धर्मांतरण मुद्दे में हुई गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाया है. पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान ने बीते दिन इसे लेकर एक ट्वीट किया था. वहीं अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने इसे लेकर कहा है कि भाजपा इस मुद्दे को इसलिए लेकर आगे आई है, ताकि लोग विकास की बात ना करें.

Rajya Sabha MP Sushil Gupta
धर्मांतरण मुद्दे पर सुशील गुप्ता
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 6:43 PM IST

नई दिल्ली: धर्मांतरण के आरोपों में नोएडा से हुई गिरफ्तारी का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है और इस पर अब सियासी आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं. आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर सवाल उठा रही है. बीते दिन पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने इसे लेकर एक ट्वीट किया था और इसे अल्पसंख्यकों पर जुल्म से जोड़ा था.

धर्मांतरण मुद्दे पर बोले AAP सांसद सुशील गुप्ता
'धर्म-जाति के नाम पर बांटने की कोशिश'
मंगलवार को आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने भाजपा को निशाने पर लिया. आगामी यूपी चुनाव का जिक्र करते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि जब-जब चुनाव आते हैं, भाजपा ऐसी बातें लेकर सामने आती है और धर्म जाति के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश करती है.
इसे भी पढ़ें- आर्टिकल 25 और 21 ने दिया धर्म प्रचार का अधिकार, धर्मांतरण मामले पर बोले अमानतुल्लाह


'ताकि लोगों की भावनाओं से खेला जा सके'
सुशील गुप्ता ने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा. लेकिन यह सच है कि दिल्ली के चुनाव हों या उत्तर प्रदेश के, ऐसे समय में ही भाजपा को हिंदू-मुसलमान और हिंदुस्तान-पाकिस्तान की बातें याद आतीं हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं करती, ऐसे मुद्दों को इसलिए आगे किया जाता है ताकि लोगों की भावनाओं से खेला जा सके और लोग विकास की बातें ना करें.

धर्म परिवर्तन मामला : नोएडा सेक्टर 117 में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: धर्मांतरण के आरोपों में नोएडा से हुई गिरफ्तारी का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है और इस पर अब सियासी आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं. आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर सवाल उठा रही है. बीते दिन पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने इसे लेकर एक ट्वीट किया था और इसे अल्पसंख्यकों पर जुल्म से जोड़ा था.

धर्मांतरण मुद्दे पर बोले AAP सांसद सुशील गुप्ता
'धर्म-जाति के नाम पर बांटने की कोशिश'
मंगलवार को आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने भाजपा को निशाने पर लिया. आगामी यूपी चुनाव का जिक्र करते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि जब-जब चुनाव आते हैं, भाजपा ऐसी बातें लेकर सामने आती है और धर्म जाति के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश करती है.
इसे भी पढ़ें- आर्टिकल 25 और 21 ने दिया धर्म प्रचार का अधिकार, धर्मांतरण मामले पर बोले अमानतुल्लाह


'ताकि लोगों की भावनाओं से खेला जा सके'
सुशील गुप्ता ने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा. लेकिन यह सच है कि दिल्ली के चुनाव हों या उत्तर प्रदेश के, ऐसे समय में ही भाजपा को हिंदू-मुसलमान और हिंदुस्तान-पाकिस्तान की बातें याद आतीं हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं करती, ऐसे मुद्दों को इसलिए आगे किया जाता है ताकि लोगों की भावनाओं से खेला जा सके और लोग विकास की बातें ना करें.

धर्म परिवर्तन मामला : नोएडा सेक्टर 117 में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.