नई दिल्ली: धर्मांतरण के आरोपों में नोएडा से हुई गिरफ्तारी का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है और इस पर अब सियासी आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं. आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर सवाल उठा रही है. बीते दिन पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने इसे लेकर एक ट्वीट किया था और इसे अल्पसंख्यकों पर जुल्म से जोड़ा था.
'ताकि लोगों की भावनाओं से खेला जा सके'
सुशील गुप्ता ने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा. लेकिन यह सच है कि दिल्ली के चुनाव हों या उत्तर प्रदेश के, ऐसे समय में ही भाजपा को हिंदू-मुसलमान और हिंदुस्तान-पाकिस्तान की बातें याद आतीं हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं करती, ऐसे मुद्दों को इसलिए आगे किया जाता है ताकि लोगों की भावनाओं से खेला जा सके और लोग विकास की बातें ना करें.
धर्म परिवर्तन मामला : नोएडा सेक्टर 117 में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने किया प्रदर्शन